---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: नवरात्रि सेलिब्रेशन में होगा बड़ा धमाका, अनुज पर लगेगा गलत होने का आरोप

Anupamaa Today Written Update: नवरात्रि सेलिब्रेशन के दिन अनुज के राज पर से पर्दा उठेगा। हालांकि इस सच को छिपाने के पीछे उसका उद्देश्य यह था कि बाकी लोग परेशान न हों।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 18, 2023 10:14
Share :
Anupamaa
image credit: social media
Anupamaa Today Written Update: अनुपमा टीवी शो में बहुत ड्रामा चलता है, लेकिन फैंस इसको बहुत पसंद करते हैं। इसके अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि नवरात्रि सेलिब्रेशन के समय अनुज का एक सच सामने आ जाएगा, जिसको वह अनुपमा और वनराज शाह से छिपा रहा है। दरअसस समर की मौत के बाद जांच को लेकर अनुज को पता चला था कि इंस्पेक्टर को राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके केस से हटाया जा सकता है। हालांकि इस सच को छिपाने के पीछे उसका उद्देश्य यह था कि बाकी लोग परेशान न हों।
अनुज के नंबर पर आता है फोन
हालांकि अनुज कपाड़िया सबको संभालने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी कोशिश उसे बुरा बना देती है। नवरात्रि सेलिब्रेशन के दिन वनराज शाह समेत पूरे परिवार को यह बात चल जाती है कि समर की मौत का केस कमजोर पड़ने लगा है और सोनू को उसके गुनाहों सी सजा मिलने की बात भी कमजोर पड़ती जा रही है। अनुज के नंबर पर पुलिस का फोन आएगा और घर का कोई शख्स कॉल रिसीव कर लेता है।
अनुज पर लगेंगे आरोप
अनुज के बताने से पहले ही सबको सच का पता चल जाता है और अनुज पर फिर से गलत होने का आरोप लगता है। इसके बाद सभी सोच में हैं कि क्या सच्चाई सामने आने के बाद तोषू अपने परिवार के साथ रहने का फैसला करेगा। क्योंकि वह परिवार का साथ नहीं देने को लेकर गिल्ट में है और हो सकता है वह इसी वजह से अपने परिवार के साथ ही रहे।
वनराज को नहीं पता चलेगा राज
उधर अनुपमा की बेटी पाखी के मां न बन पाने की जानकारी सभी के सामने आ जाती है। लेकिन अभी तक वनराज शाह, लीला और शाह निवास के बाकी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। वहीं अनुपमा वनराज से छिपाएगी क्योंकि उसकी तबीयत सही नहीं है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 18, 2023 10:14 AM
संबंधित खबरें