---विज्ञापन---

‘पब्लिसिटी के लिए कैंसर का यूज…’ Poonam Pandey की मौत पर मशहूर एक्ट्रेस ने उठाए थे सवाल

Rozlyn Khan Reaction On Poonam Pandey Death: पूनम पांडे के निधन पर मशहूर एक्ट्रेस ने सवाल उठा दिए हैं और ये पब्लिसिटी स्टंट होने तक की आशंका जताई है। उनका पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:24
Share :
Rozlyn Khan Reaction On Poonam Pandey Death
रोजलिन खान ने पूनम पांडे के निधन पर शेयर किया शॉकिंग पोस्ट

Rozlyn Khan Reaction On Poonam Pandey Death: पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबरें झूठी न‍िकलीं। पूनम पांडे के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक नोट जारी कर ये रिवील किया गया है। एक द‍िन पहले ही उसके अकाउंट से पोस्‍ट क‍िया गया था क‍ि सर्वाइकल कैंसर के चलते एक्ट्रेस इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं। हालांकि, अभी भी उनकी मौत पर कई सवाल उठ रहे थे। कुछ लोगों का दावा था कि ये एक फेक न्यूज़ है। अब यह बात सच न‍िकली।

यह भी पढ़ें: क्या Munawar और Rakhi Sawant ने बनाया Poonam Pandey की मौत का मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स

पूनम पांडे की मौत पर बना सस्पेंस

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पूनम पांडे की PR टीम से जो प्रेस नोट शेयर किया गया है उसमें जारी किया गया फोन नंबर भी फेक है। साथ ही अभी तक पूनम पांडे की बॉडी भी नहीं मिली है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के तर्क देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि एक बड़ी साजिश हो सकती है। हो सकता कि एक्ट्रेस का मर्डर हुआ हो। लेकिन इसी बीच अब एक मशहूर एक्ट्रेस का शॉकिंग बयान सामने आ गया है। पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूनम पांडे के निधन की खबर सुन एक नोट शेयर किया है।

Rozlyn Khan Reaction On Poonam Pandey Death

रोजलिन ने पूनम पांडे के निधन पर लिखा पोस्ट

मशहूर एक्ट्रेस के पोस्ट ने मचाई खलबली

पूनम पांडे की मौत पर एक एक्‍ट्रेस ने पहले ही सवाल उठा द‍िए थे। अपनी इंस्टा स्टोरी पर रोजलिन (Rozlyn Khan) ने लिखा- ‘सर्वाइकल कैंसर ज्यादातर ठीक हो जाता है और इसमें सर्वाइवल रेट बीते 5 सालों से 60% हैं। मुझे नहीं पता कि पूनम पांडे के निधन की खबर सच है या नहीं… लेकिन अगर ये फेक है तो ये समझने की जरूरत है कि लोग पब्लिसिटी के लिए कैंसर को भी यूज कर रहे हैं।’ क्या ये लिखकर रोजलिन कहना चाहती हैं कि पूनम पांडे पब्लिसिटी स्टंट खेल रही हैं।

कैंसर के बावजूद भी बच सकती है जान

उन्होंने आगे लिखा है- ‘इंडियन में 20 मिलियन कैंसर पेशेंट हैं। हर कैंसर से हुई मौत पर बाकी कैंसर पेशेंट्स जिंदगी की उम्मीद खो बैठते हैं। तो प्लीज ऐसी चीजों से बचे, एक इंसान के लिए सर्वाइकल कैंसर के इस स्टेज पर इस तरह से चल पाना आसान नहीं होता… टर्मिनल स्टेज पर भी डॉक्टर्स आपको कुछ और महीनों के लिए बचा सकते हैं। मैंने बस अभी अपने डॉक्टर्स से बात की है।’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।

First published on: Feb 03, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें