---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शादी का सीजन हुआ शुरू, बॉलीवुड गानों पर थिरकना कर दीजिए चालू

Perfect Bollywood Song For Wedding: शादियों के साज़ों में कुछ गाने अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करने बहुत जरूरी हैं। ये गाने आपको और आपके मेहमानों को डांस करने पर मजबूर कर देते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Nov 21, 2023 20:05
Perfect Bollywood Song For Wedding
Image Credit: Google

Perfect Bollywood Song For Wedding: शादी का सीजन आने वाला है। जल्द ही पूरे देश में शादियों की धूमधाम देखने को मिलने वाली है। ये एक अच्छा मौका है कि आप अभी से कुछ बॉलीवुड गानों पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दें।  दरअसल, बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं जो शादियों की शान बढ़ा देते हैं। ये गाने सुनकर कोई भी इन पर थिरकना चालू कर देता है। तो आप भी अपने वेडिंग फंक्शन्स में इन गानों को प्ले करना मत भूलिएगा। तो चलिए देखते हैं कौन-कौनसे सॉन्गस आप इन शादियों में बजाएंगे तो सभी लोग नाचने पर मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘खूब शराब पी, दो बार दिल का दौरा पड़ा…’ Anurag Kashyap ने डिप्रेशन पर किया चौंकाने वाला खुलासा

---विज्ञापन---

ससुराल गेंदा फूल

‘दिल्ली 6’ का ये गाना आपने हजार बार सुना होगा लेकिन लोग अभी भी इस पर खूब एन्जॉय करते हैं। हर शादी में ये गाना बजता है और घर की सभी लेडीज इस पर परफॉर्म कर काफी खुश हो जाती हैं। सबसे खास बात है कि इस पर स्टेप्स करना उनके लिए काफी आसान रहता है। साथ ही इस गाने के बोल भी लोगों को काफी रिलेटेबल लगते हैं।

---विज्ञापन---

मेहंदी है रचने वाली

कहते हैं न ओल्ड इज़ गोल्ड ये गाना बस उसी कहावत को सच साबित करता है। हफर मेहंदी के फंक्शन में ये बॉलीवुड सॉन्ग जरूर प्ले होता है। इसके बिना टन शादी का ये फंक्शन हमेशा अधुरा लगता है।

सौदा खरा-खरा

शादी के दिन अगर ये गाना बजेगा तो कोई भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएगा। ये पंजाबी लिरिक्स के साथ हाल ही में हुआ ये बॉलीवुड रीमेक सभी को पसंद है। इस गाने के बजते ही सभी बारातियों में एनर्जी आ जाती है। ये दूल्हे की परफॉर्मेंस के लिए एकदम सही सॉन्ग है। इसपर दूल्हा और दुल्हन साथ में परफॉर्म कर सकते हैं।

माही वे

‘माही वे’ एक ऐसा गाना है जिसपर न सिर्फ फैमिली बल्कि सभी लोग कनेक्ट कर जाते हैं। एक पल में ही सब जोश में आ जाते हैं तो बीच में ही इस गाने में आप इमोशनल भी हो सकते हैं। वैसे भी शादियों में यही तो होता है। खुशियां और आंसू साथ-साथ आते हैं। ऐसे में इस गाने को भी आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

लेनु लेके

इस गाने पर अगर दूल्हे ने डांस नहीं किया तो क्या ख़ाक शादी एन्जॉय की। जब तक लड़का दुल्हन के लिए इसपर परफॉरमेंस न दे तब तक शादी एकदम ठंडी है। सलमान खान के इस गाने को भी कई सालों से हर शादी में शामिल किया जा रहा है।

First published on: Nov 21, 2023 08:05 PM

संबंधित खबरें