हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'धोखा हमेशा लॉयल्टी के रूप में…', Sangram Singh के अफेयर की अफवाहों के बीच Payal Rohatgi के क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
एंटरटेनमेंट
‘धोखा हमेशा लॉयल्टी के रूप में…’, Sangram Singh के अफेयर की अफवाहों के बीच Payal Rohatgi के क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
Payal Rohatgi Cryptic Post: संग्राम सिंह से शादी में धोखा मिलने की रूमर्स के बीच पायल ने कई सारे क्रिप्टिक पोस्ट कर सबका ध्यान खींच लिया है. पायल के पोस्ट देखकर फैंस भी कंफ्यूज हो चुके हैं.
पति की बेबफाई की अफवाहों के बीच वायरल हुए पायल रोहतगी के पोस्ट. (Photo Credit- Instagram)
Share :
Payal Rohatgi Cryptic Post: पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी पर अब पूरी दुनिया बातें कर रही है. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इन दोनों की शादी 3 साल में ही टूट सकती है. संग्राम सिंह पर बीवी को धोखा देने जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि रेसलर संग्राम सिंह का एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ अफेयर चल रहा है और ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. अभी तक इन रूमर्स पर पायल रोहतगी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वो सोशल मीडिया पर हर पोलिटिकल मुद्दे पर बात कर रही हैं, लेकिन अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
इसी बीच अब पायल रोहतगी इशारों-इशारों में कुछ कहने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. पायल ने आज ही इंस्टाग्राम पर 4 पोस्ट शेयर किए हैं और ये चारों पोस्ट उनके और संग्राम के रिश्ते को लेकर कुछ कह रहे हैं. पति से धोखा मिलने की अफवाहों के बीच पायल रोहतगी बैक टू बैक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. पायल ने सबसे पहले कुछ पुलिस वालों और अपने पति संग्राम सिंह के साथ फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के कैप्शन में पायल ने लिखा, 'ना प्रेशर, ना एक्सपेक्टेशंस. अनलिमिटेड शॉट्स.'
साथ ही उन्होंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. इसके अलावा पायल ने संग्राम के साथ एक फंक्शन की तस्वीर भी शेयर की है. इसके कैप्शन में पायल ने लिखा, 'एक अमीर आदमी से पूछा कि उसने ये कैसे किया? और उसने कहा 'मैंने सबकी मदद करने की कोशिश करना बंद कर दिया.' इतना ही नहीं पायल ने इसी फंक्शन की एक और प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'धोखा हमेशा लॉयल्टी के रूप में तैयार होकर आता है, जब तक मुखौटा नहीं गिरता.'
https://www.instagram.com/p/DOr_iEjCMpp/
पायल और संग्राम के रिश्ते को लेकर फैंस कंफ्यूज
अब धोखे पर पायल का ये पोस्ट देखकर फैंस भी इसे उनकी शादी से जोड़कर देख रहे हैं. आपको बता दें, पायल ने इसके अलावा कार में बैठकर जोर से हंसते हुए भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कहा है, 'गेम थ्योरी में, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है वो सबसे खतरनाक प्लेयर है.'अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फोटो और कैप्शन देखकर कंफ्यूज हो गए हैं. एक तरफ वो धोखे और खेल की बातें कर रही हैं और दूसरी तरफ पति के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अगर दोनों में अनबन होती तो वो संग्राम के साथ फोटोज क्यों पोस्ट करतीं? और अगर दोनों के बीच सब ठीक है, तो पायल इस तरह की बातें क्यों लिख रही हैं?
Payal Rohatgi Cryptic Post: पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी पर अब पूरी दुनिया बातें कर रही है. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इन दोनों की शादी 3 साल में ही टूट सकती है. संग्राम सिंह पर बीवी को धोखा देने जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि रेसलर संग्राम सिंह का एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ अफेयर चल रहा है और ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. अभी तक इन रूमर्स पर पायल रोहतगी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वो सोशल मीडिया पर हर पोलिटिकल मुद्दे पर बात कर रही हैं, लेकिन अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
इसी बीच अब पायल रोहतगी इशारों-इशारों में कुछ कहने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. पायल ने आज ही इंस्टाग्राम पर 4 पोस्ट शेयर किए हैं और ये चारों पोस्ट उनके और संग्राम के रिश्ते को लेकर कुछ कह रहे हैं. पति से धोखा मिलने की अफवाहों के बीच पायल रोहतगी बैक टू बैक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. पायल ने सबसे पहले कुछ पुलिस वालों और अपने पति संग्राम सिंह के साथ फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के कैप्शन में पायल ने लिखा, ‘ना प्रेशर, ना एक्सपेक्टेशंस. अनलिमिटेड शॉट्स.’
साथ ही उन्होंने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. इसके अलावा पायल ने संग्राम के साथ एक फंक्शन की तस्वीर भी शेयर की है. इसके कैप्शन में पायल ने लिखा, ‘एक अमीर आदमी से पूछा कि उसने ये कैसे किया? और उसने कहा ‘मैंने सबकी मदद करने की कोशिश करना बंद कर दिया.’ इतना ही नहीं पायल ने इसी फंक्शन की एक और प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘धोखा हमेशा लॉयल्टी के रूप में तैयार होकर आता है, जब तक मुखौटा नहीं गिरता.’
अब धोखे पर पायल का ये पोस्ट देखकर फैंस भी इसे उनकी शादी से जोड़कर देख रहे हैं. आपको बता दें, पायल ने इसके अलावा कार में बैठकर जोर से हंसते हुए भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कहा है, ‘गेम थ्योरी में, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है वो सबसे खतरनाक प्लेयर है.’अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फोटो और कैप्शन देखकर कंफ्यूज हो गए हैं. एक तरफ वो धोखे और खेल की बातें कर रही हैं और दूसरी तरफ पति के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अगर दोनों में अनबन होती तो वो संग्राम के साथ फोटोज क्यों पोस्ट करतीं? और अगर दोनों के बीच सब ठीक है, तो पायल इस तरह की बातें क्यों लिख रही हैं?