भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने हाल ही में पहली पत्नी को याद करते हुए दूसरी वाइफ संग बिगड़े रिश्ते पर बात की थी और दुखी होकर कहा था कि उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इन सबके बीच ज्योति का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है. उन्होंने भी एक इंटरव्यू कहा कि उन्हें पैसा और प्रॉपर्टी नहीं पति चाहिए और वह सबके सामने अपना आंचल फैलाकर पति मांग रही हैं. चलिए बताते हैं आखिर पवन सिंह की पत्नी ने क्या कुछ कहा है.
दरअसल, हाल ही में ज्योति सिंह ने पब्लिक एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्य से बात की. इस दौरान उन्होंने पति को पाने की गुहार लगाई और कहा कि उन्हें पैसा और प्रॉपर्टी से कोई मतलब नहीं है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह आंचल फैलाकर अपना पति मांग रही हैं. पवन सिंह की वाइफ ने ये भी कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक वह अभिनेता की पत्नी रहेंगी. इतना ही नहीं, उन्होंने भोजपुरी स्टार की टीम पर आरोप भी लगाए और कहा कि उनकी टीम मिलने नहीं देती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट, शहबाज नहीं… इन 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडराया एविक्शन का खतरा
पवन सिंह से मिलना चाहती हैं ज्योति
ज्योति सिंह ने गुहार लगाते हुए कहा कि वह बस एक बार अपने पति से मिलना चाहती हैं और सामने बैठकर उनसे बात करना चाहती हैं. याद दिला दें कि ज्योति ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उनके पति पवन सिंह ना तो उनसे मिलते हैं और ना ही बात करते हैं. इसलिए, उनके पास सुसाइड करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था. उनकी इस पोस्ट के बाद काफी बवाल मचा था. आपको बता दें कि ज्योति और पवन सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक्टर की पत्नी ने उन पर और घरवालों पर सुसाइड के लिए उकसाने से लेकर गर्भपात कराने तक के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान खबरें आई थीं कि दोनों के बीच पैचअप हो गया है. ज्योति ने पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी किया था लेकिन, चुनाव के बाद फिर से दोनों के बीच बात बिगड़ गई.
यह भी पढ़ें: BOX Office Report: 10 फिल्में, 8 हिट 2 फ्लॉप, Jolly LLB 3 से पहले ऐसा रहा कोर्टरूम ड्रामा मूवीज का बॉक्स ऑफिस
पहली पत्नी ने 3 महीने में ही कर लिया था सुसाइड
आपको बता दें कि पवन सिंह ने दो शादियां की है. उन्होंने पहली शादी नीलम देवी से की थी, जिन्होंने तीन महीने में ही सुसाइड कर लिया था. इसका खुद पवन ने शो ‘राइज एंड फॉल’ किया. नीलम से उनकी शादी साल 2014 में हुई थी और मार्च 2015 में उन्होंने सुसाइड कर लिया. भोजपुरी स्टार ने उन्हें याद करते हुए कहा था कि वो देवी थीं और उन्होंने उन्हें खो दिया. इसके बाद साल 2018 में पवन सिंह ने दूसरी शादी ज्योति से की थी. उनकी ये शादी परिवारवालों की मर्जी से हुई थी लेकिन, कुछ समय के बाद इनके रिश्ते भी खराब हो गए और आज बात तलाक तक आ गई है. मामला कोर्ट में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: RISE AND FALL: ‘मेरी दुनिया उजड़ गई’, पवन सिंह को सताई पहली पत्नी की याद, कहा- ‘3 महीने में ही छोड़कर चली गई…’