---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pawan Singh के घर में कब गूंजेगी किलकारी? ‘पावर स्टार’ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Pawan Singh Soon Become Father: भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपना परचम लहराने वाले पवन सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि वो कब पापा बनेंगे। इसके अलावा उन्होंने लाइफ से जुड़े कई किस्से भी बताए।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Nov 29, 2024 10:06
Pawan Singh

Pawan Singh Soon Become Father: ‘पावर स्टार’ पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। उनकी कोई भी फिल्म हो या सॉन्ग आते ही हिट हो जाती हैं। पवन सिंह के सॉन्ग तो ऐसे वायरल होते हैं कि हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं। वहीं वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। कभी उनका नाम अक्षरा सिंह के साथ जोड़ा जाता है तो कभी किसी और के साथ। हालांकि वो शादीशुदा हैं, अब उनके फैंस को गुड न्यूज का इंतजार है कि उनके घर कब किलकारी गूंजने वाली है। इस बात पर खुद पवन सिंह ने अब खुलासा कर दिया है कि वो कब पापा बनेंगे?

पवन कब बनेंगे पापा?

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने कई खुलासे किए हैं। उसमें से एक है उनके पापा बनने की कहानी। पवन सिंह से पूछा गया कि आप पापा कब बनने वाले हैं। लोगों को भी इस गुड न्यूज का इंतजार है। इस पर पवन सिंह कुछ सेकेंड रुकते हुए जवाब देते हैं कि इस न्यूज का तो उनकी अम्मा को भी इंतजार है। वो कई बार इस बारे में पूछती हैं और रो पड़ती हैं। फिर वो कहते हैं कि बहुत जल्द वो भी चाचा बनेंगे और इस बारे में खुद अपने फैंस को बताएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:अचानक चमका 5 कंटेस्टेंट का खेल, Bigg Boss 18 की TRP में आया तगड़ा उछाल

अपने दम पर बने पावर स्टार

पवन सिंह ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कैसे छोटी उम्र में वो अपने पिता के साथ स्टेज शो करने जाते थे और पूरी रात वहीं रहते थे। पवन ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता स्टेज शो करते थे, जिसके लिए वो भी जाते थे, आधी रात को उनका नंबर गाना गाने का आता था तो चाचा यानी पिता मुंह पर पानी लगाकर उन्हें जगाते थे और फिर वो अपनी परफॉर्मेंस देते थे। आज वो अपनी मेहनत के दम पर ही भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार बने हैं।

---विज्ञापन---

बॉलीवुड में भी जलवा

पवन सिंह का ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड में भी जलवा है। उन्होंने हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 में कैमियो किया जो बेशक कुछ मिनट का था लेकिन उसने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं पवन सिंह ने ये भी बताया कि आने वाले समय में वो हिंदी सिनेमा में भी दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या-धनुष का क्यों हुआ तलाक? अब बच्चों की कस्टडी रहेगी किसके पास…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 29, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें