---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhojpuri: पवन सिंह या खेसारी लाल यादव…,किसका स्टारडम है सबसे ज्यादा? पढ़िए रिपोर्ट

Who is Bhojpuri Big Star: भोजपुरी में अक्सर खेसारी लाल यादव खुद और पवन सिंह अपने आपको इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बताते हैं. ऐसे में चलिए आज आपको हम बताते हैं स्टारडम के मामले में दोनों स्टार्स में से कौन सबसे आगे है. चलिए बताते हैं.

Author Written By: Rahul Yadav Updated: Dec 22, 2025 15:13
Pawan Singh, Khesari Lal Yadav, Who is Big Star of Bhojpuri
पवन सिंह या खेसारी लाल यादव...,किसका स्टारडम है सबसे ज्यादा? (Photo- News24 GFX)

Who Is Big Star of Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में आज के समय में एक से बढ़कर एक सितारे हैं. लेकिन इन दिनों इंडस्ट्री में दो सितारों के चर्चे काफी रहते हैं. इसमें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है. दोनों कलाकारों के बीच अक्सर होड़ ‘मैं’ की होती है. कभी खेसारी तो कभी पवन खुद को पड़ा स्टार एक-दूसरे से बताते हैं. पवन सिंह को कई बार कहते हुए सुना गया है, ‘पवन सिंह हूं…पावर यहीं से शुरू होता है और खत्म भी यहीं होता है.’ ऐसे भारी भरकम डायलॉग्स देखने के लिए मिलता है. वहीं, खेसारी भी कई बार कहते हैं, ‘जो मैं कर दिया लोग सपने में भी नहीं कर पाएंगे.’ ऐसे में इन भारी-भरकम डायलॉग्स और दावों के बीच बताते हैं कि दोनों स्टार्स में किसका स्टारडम ज्यादा है.

खेसारी या पवन सिंह, किसकी फैन फॉलोइंग ज्यादा?

खेसारी लाल और पवन सिंह अक्सर स्टारडम को लेकर लड़ते रहते हैं. ऐसे में इनके स्टारडम की शुरुआत सोशल मीडिया अकाउंट्स से करते हैं. इसमें पहले बात पवन सिंह के इंस्टाग्राम के बारे में बता रहे हैं. पवन सिंह के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साथ ही उनके वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज हैं. इसमें उनके एक वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यूज 50 मिलियन के करीब हैं, जो ‘स्त्री 2’ की स्टार कास्ट के साथ गाना ‘आई नहीं’ पर डांस करते हुए है.

---विज्ञापन---
Khesari Lal Reel video Views

इसके साथ ही अगर खेसारी लाल यादव की इंस्टाग्राम फैमिली के बारे में बात की जाए तो उनके पवन सिंह से ज्यादा 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी रील वीडियोज पर भी मिलियन्स में व्यूज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा व्यूज एक वीडियो पर हैं, जिसे 94 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. ये वीडियो ‘टेढ़े-मेढ़े’ से जुड़े ऐड का है. यहां तो खेसारी व्यूज और फॉलोअर्स के मामले में पवन सिंह से आगे निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई…’, पहले दो पार्ट्स से और भी खतरनाक होगी अजय देवगन की Drishyam 3! देखिए वीडियो

---विज्ञापन---
Pawan Singh Reel Video Views

पवन सिंह के गाने को मिले 2.5 बिलियन व्यूज

वहीं, अगर पवन सिंह के गानों के व्यूज के बारे में बात की जाए तो इस मामले में पावरस्टार खेसारी लाल से आगे हैं क्योंकि 2.5 बिलियन व्यूज पाने वाला म्यूजिक वीडियो एकमात्र पवन सिंह का है. इस बात को खुद पावर स्टार ने भी बताया था. पवन सिंह का गाना ‘पुदिना’ 2.5 बिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. इस पर मिलियन्स में रील वीडियो तक बन चुका है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar में होते-होते रह गई तमन्ना भाटिया की एंट्री, ‘शरारत’ गाने के लिए थीं पहली पसंद, जानिए फिर क्यों नहीं बनी बात

इसके साथ ही खेसारी लाल यादव के गाने की बात की जाए तो वह 600 मिलियन्स तक ही सीमित रह गए हैं. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनका सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला गाना ‘सज के संवर के’ (580 मिलियन), ‘नथुनिया’ (550 मिलियन), ‘निम्बू खरबूजा भईल 2’ (460 मिलियन), ‘पागल बनाइबे’ (300 मिलियन से ज्यादा) और ‘लहंगा लखनउआ’ (290 मिलियन) जैसे गानों के नाम शामिल हैं, जिन्हें 200-500 मिलियन्स व्यूज मिले हैं. अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होने के बाद भी खेसारी लाल व्यूज के मामले में पीछे रह गए. यहां पवन सिंह व्यूज के मामले में टॉप पर हैं. उनके गानों को हिंदी में भी काफी पसंद किया जाता है.

Pawan Singh Followers

यूट्यूब पर किसके ज्यादा सब्सक्राइबर?

वहीं, अब अगर खेसारी लाल और पवन सिंह के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के बारे में बात की जाए तो खेसारी लाल का यूट्यूब पर खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड नाम से चैनल है. इस पर 11.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, 725 वीडियोज शेयर किए गए हैं, जिस पर कुल 4,508,617,531 व्यूज हैं.

Khesari Lal Followers

इसके अलावा पवन सिंह भी खेसारी से पीछे नहीं हैं. उनके नाम से भी यूट्यूब पर उनका चैनल है, जिस पर वह अपने वीडियोज और फिल्में गाने रिलीज करते हैं. उनके इस चैनल पर खेसारी लाल से सब्सक्राइबर्स तो कम लेकिन व्यूज की भरमार है. एक्टर के 6.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस यूट्यूब चैनल पर 148 वीडियोज रिलीज किए गए हैं, जिस पर 1,930,907,552 व्यूज हैं. खेसारी के मुकाबले देखा जाए तो ये 148 वीडियोज के व्यूज हैं, जिसे लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये आंकड़े खेसारी के यू्ट्यूब चैनल से मिले व्यूज से कहीं अच्छे हैं.

अंत में देखा जाए तो पवन सिंह की सोशल फैन फॉलोइंग भले ही कम हैं लेकिन फिर भी व्यूज के मामले में वह उनसे आगे हैं. पावरस्टार की पावर तो उनके वीडियोज पर व्यूज पर देखने के लिए मिलती है, जो कमाल की है. इसकी वजह उनका स्टारडम है.

First published on: Dec 22, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.