---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे पास पति…’, Pawan Kalyan की एक्स वाइफ Renu Desai का फूटा गुस्सा, सरेआम कही ये बात

Renu Desai: पवन कल्याण की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस रेनू देसाई का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर रेनू के पोस्ट को लेकर बातें हो रही हैं. आइए जानते हैं कि रेनू के इस पोस्ट में क्या है?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 20, 2026 16:14
Renu Desai
Renu Desai. image credit- social media

Renu Desai: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे स्टार्स हैं, जो लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. इस वक्त पवन कल्याण की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस रेनू देसाई चर्चा में हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक रेनू की चर्चा हो रही है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्या है मामला और रेनू क्यों चर्चा में हैं? आइए जानते हैं…

रेनू देसाई का फूटा गुस्सा

दरअसल, बीते दिन यानी सोमवार को अभिनेत्री रेनू देसाई उस समय सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने आवारा कुत्तों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना आपा खो दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड पवन कल्याण और उनके बच्चों का जिक्र करने वाले ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई.

---विज्ञापन---

ट्रोलर्स को करारा जवाब

अब रेनू ने आज मंगलवार को एक और पोस्ट में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. रेनू ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वो एक नाव में बैठी हैं और वाराणसी के घाट पर हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए रेनू ने इसके कैप्शन में लिखा कि मेरी रक्षा करने के लिए मेरे पास ना पिता हैं, ना मां, ना बड़ा भाई और ना पति.

क्या लिखा रेनू ने?

रेनू ने आगे लिखा कि बिना किसी गलती के आप सब मुझ पर जो नफरत बरसाते हैं, मैं उसे शांति से देवी और महादेव के साथ साझा करती हूं. मुझे पता है कि वे मेरा दर्द सुनते हैं और मेरे आंसू देखते हैं. इसके साथ उन्होंने स्माइल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की. इसके अलावा उन्होंने एक और भी कैप्शन लिखा है.

---विज्ञापन---

गुस्से से तमतमाईं पवन की एक्स वाइफ

रेनू ने लिखा कि मैंने कभी भी पब्लिक में अपने पर्सनल राइट्स के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, लेकिन मैं तब तक चीखती-चिल्लाती रहूंगी जब तक हर कोई यह ना समझ जाए कि कुछ आक्रामक कुत्तों की गलतियों के लिए सभी निर्दोष कुत्तों को मारना गलत है. आप मेरे बारे में चाहे जितनी नेगेटिव और नफरत भरी बातें कर लें, लेकिन बस याद रखें कि मैं किसके साथ अपना दर्द और आंसू बांट रही हूं.

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की वो हीरोइन, जिनके रहे 3 अफेयर, पति ने भी छोड़ा, फिर मिली गुमनाम मौत

First published on: Jan 20, 2026 04:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.