---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pavitra Rishta फेम एक्ट्रेस का हुआ निधन, कैंसर से जिंदगी की जंग हार गईं Priya Marathe

Priya Marathe Death: टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का कैंसर से निधन हो गया है। प्रिया ने 38 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 31, 2025 13:38

Priya Marathe Death: टीवी के मशहूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया है। 38 साल की उम्र में एक्ट्रेस कैंसर से जिंदगी की जंग हार गईं। प्रिया के निधन से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। प्रिया पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। वहीं आज यानी 31 अगस्त को एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली है। प्रिया के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी शॉक्ड हैं। साथ ही प्रिया की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Comedian Actress Subi Suresh Passed Away: मलयालम एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन, 41 की उम्र में ली अंतिम सांस

---विज्ञापन---

कौन थीं प्रिया मराठे?

प्रिया ने जी-टीवी के फेमस सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की छोटी बहन का किरदार निभाया था। मुंबई में पली-बड़ी प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मराठी इंडस्ट्री से की थी। उनके करियर का पहला शो ‘या सुखानोया’ था। इसके बाद प्रिया मराठे ‘चार दिवस सासूचे’ सीरियल में नजर आई थीं। मराठी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था।

कॉमेडी शो में भी आईं नजर

प्रिया मराठे एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक स्टैंड-अप कॉमेडियन भी थीं। ‘कसम से’ सीरियल से हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं प्रिया ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि इन सीरियल्स में उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी। असली पहचान एक्ट्रेस को ‘पवित्र रिश्ता’ से ही मिली थी। इसके साथ ही वो सोनी के टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में भी नजर आई थीं।

---विज्ञापन---

साल 2012 में हुई थी शादी

‘पवित्र रिश्ता’ में प्रिया के किरदार वर्षा सतीश को आज भी याद किया जाता है। एक्ट्रेस पिछले एक साल से कैंसर का इलाज करा रही थीं। वहीं उन्होंने साल 2012 में शांतनु मोघे से शादी की थी। बता दें शांतनु मशहूर एक्टर श्रीकांत मोघे के बेटे हैं।

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Funeral: अलविदा तुनिषा…अंतिम संस्कार के दौरान मां की हालत बिगड़ी, रोते हुए हुईं बेहोश

First published on: Aug 31, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.