Pati Patni Aur Panga Grand Premiar update: रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा जियोहॉटस्टार और कलर्स चैनल पर शनिवार रात से शुरू हो गया। रविवार को सातों सेलेब्स कपल टास्क में परफॉर्म करते नजर आएंगे। ग्रेंड प्रीमियर में सबसे पहले अभिनव और रूबीना की एंट्री हुई। डेटिंग और मैरिज के सीक्रेट सुनने के बाद अगली जोड़ी को मंच पर बुलाया गया, जोकि हिना खान और रॉकी जायसवाल की थी। इस मौके पर हिना अपनी कैंसर जर्नी बताते हुए इमोशनल हो गईं और उसने वीडियो के माध्यम से रॉकी के सपोर्ट पर बात की।
. #PatiPatniAurPanga & #LaughterChefsSeason2 #MunawarFaruqui #ElvishYadav
Rt. Like pic.twitter.com/05HlGBb4gH---विज्ञापन---— Honest Opinion (@Honestopiinion) August 2, 2025
अभिनव और रॉकी के बीच हुआ पहला रियलिटी चेक
रुबीना अभिनव और हिना रॉकी की जोड़ी को एक साथ रियलिटी चेक दिया गया। इस टास्क में अभिनव और रॉकी को गर्दन फंसाकर खड़े होना था। उसके बाद सोनाली ने जोड़ी की कंपेटिबिलिटी चेक करने के लिए रुबीना और हिना से तीन सवाल पूछे, जिसमें अभिनव का जवाब सही रहा और रियलिटी चेक वाले टास्क में अभिनव जीत गए।
1 To 5 comment your reaction 👇 Pati Patni Aur Panga Show#munawarfaruqui #HinaKhan #RubinaDilaik pic.twitter.com/LhVvDGWVOi
---विज्ञापन---— Telly Super (@TellySuper) August 2, 2025
ममता लहरी से पैरों में गिरकर माफी मांगी
चार विदेशी लड़कियों के साथ मंच पर आए कॉमेडियन सुदेश लहरी ने आते ही सोनाली बेंद्रे से फलर्ट शुरू कर दिया। इस दौरान एक लड़की के साथ वो काफी समय तक रहे। कभी उनके गले में हाथ डालकर खड़े हुए और कभी उन्हें हिंदी को ट्रांसलेट कर समझाते नजर आए। तीसरे नंबर पर बिल्लो रानी उर्फ ममता लहरी की चार लड़कों के साथ एंट्री होती है तो सुदेश लहरी विदेशी युवती को छोड़ तुरंत मंच पर आते हैं और ममता लहरी के पैरों में गिरकर माफी मांगते हैं। इसके बाद अपने संघर्ष की बात करते हुए उसे कॉमेडी से एक्सचेंज करते हैं।
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी को ऐसे मिला रियलिटी चेक
बालिका वधू फेम अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ एंट्री करती हैं। सोनाली और मुनव्वर इस जोड़ी को रियलिटी चेक देने के लिए धुएं का सहारा लेते हैं। जोड़ी को दोनों किनारे पर कुर्सी पर बैठा लिया जाता है और मंच पर पहले से मौजूद कपल से अंदाजा लगवाया जाता है कि यह सवाल अविका गौर या मिलिंद चंदवानी किस पर सही बैठता है। जिसका नाम सामने आता है, उसके चेहरे पर फोर्म डाला जाता है। एक सवाल के बीच अभिनव भी कूद पड़ते हैं और उन्हें भी फोर्म झेलनी पड़ती है।
Pati-Patni Aur Panga में कपल्स के प्यार भरे राज, रुबीना-अभिनव और देबिना-गुरमीत ने किए अनसुने खुलासे
गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, गीता फोगाट-पवन कुमार
गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, गीता फोगाट-पवन कुमार को रियलिटी चेक देने के लिए दोनों को एक सीढ़ी के उपर खड़ा किया जाता है और उनकी पत्नियों देबिना एंड गीता से सवाल पूछा जाता है। कपल को ही इस सवाल का जवाब देना है। पांच सवाल पूछ जाते हैं, जिसमें पवन गीता के जवाब गुरमीत एंड देबिना से ज्यादा सही होते हैं और वह मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं।
कौन हैं ‘बालिका वधू’ के मंगेतर मिलिंद? कैसे हुई मुलाकात? Pati-Patni Aur Panga में साथ आएंगे नजर