---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं ‘बालिका वधू’ के मंगेतर मिलिंद? कैसे हुई मुलाकात? Pati-Patni Aur Panga में साथ आएंगे नजर

Avika Gaur and Milind Chandwani: 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ कलर्स के अपकमिंग शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने शो के प्रीमियर पर शादी का ऐलान भी किया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस के मंगेतर कौन हैं और क्या काम करते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 1, 2025 10:14

Avika Gor and Milind Chandwani Pati-Patni Aur Panga: कलर्स के लेटेस्ट शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया। अब चारों तरफ दोनों की शादी के चर्चे हो रहे हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर अविका के मंगेतर मिलिंद चंदवानी कौन हैं? तो चलिए आपको भी बताते हैं मिलिंद क्या करते हैं और उनकी मुलाकात अविका से कैसे हुई?

यह भी पढ़ें: Pati-Patni Aur Panga की क्या है थीम? कंटेस्टेंट्स से लेकर प्रीमियर डेट तक, जानें सब कुछ

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने किया शादी का ऐलान

कलर्स चैनल का अपकमिंग शो ‘पती-पत्नी और पंगा’ में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी भी बाकी सेलिब्रिटी कपल के साथ दिखाई देने जा रहे हैं। शो में वो अपने रिश्ते की नोक-झोक और आपसी तालमेल को दिखाएंगे। हाल ही में शो के प्रीमियर में अविका ने मिलिंद के साथ अपनी शादी का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि इस साल हम शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस दौरान वो थोड़ी इमोशनल भी दिखीं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम दोनो एक-दूसरे के साथ 5 साल से हैं और जब मिलिंद ने मुझे प्रपोज किया तो मैंने तुरंत हां कर दी थी।

सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर की थी शेयर

वहीं बता दें एक्ट्रेस ने दो महीने पहले ही अपने सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर मिलिंद के साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया था। जिसके बाद से उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी खुश भी हुए। इससे पहले उन्होंने भारती सिंह के एक पॉडकास्ट में ये भी कहा था कि वो सिंगल नहीं हैं, हालांकि तब अविका ने मिलिंद का नाम रिवील नहीं किया था।

कैसे हुई दोनों की मुलाकात?

अविका और मिलिंद पिछले 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि मिलिंद से उनकी मुलाकात साल 2020 में हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वहीं अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मिलिंद के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रही हैं।

कौन हैं मिलिंद चंदवानी?

बता दें मिलिंद चंदवानी सोशल एक्टिविस्ट और इंटरप्रेन्योर हैं। वो कैंप डायरीज नाम का एक एनजीओ भी चलाते हैं। उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए की हुई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी। वहीं वो 2019 में एमटीवी के शो रोडीज में भी दिखाई दे चुके हैं। अविका के साथ सगाई के बाद वो खूब चर्चाओं में आए। अब दोनों एक-साथ ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘Pati Patni Aur Panga’ में क्या दिखेंगे देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख? ये जोड़ियां भी आएंगी नजर!

First published on: Aug 01, 2025 09:47 AM

संबंधित खबरें