Param Sundari Box Office Collection Day Four: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम-सुंदरी’ अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही, लेकिन अब मंडे टेस्ट में इसका बेहद बुरा हाल हो गया। मेकर्स को जहां फिल्म की सोमवार की कमाई से उम्मीद थी। वहीं, फिल्म के कलेक्शन में बारी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘परम-सुंदरी’ की चौथे दिन की कमाई
Sacnilk.com की मानें तो, फिल्म ‘परम-सुंदरी’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.66 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के मंडे की कमाई उम्मीद से बेहद कम है। हालांकि, अभी ये फिल्म के अनुमानित और शुरुआती आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई की अगर बात करें तो इस फिल्म की चार दिन की टोटल कमाई 28.41 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म की कमाई में मोटी गिरावट
वहीं, अगर फिल्म के बीते तीन दिनों की कमाई पर गौर करें, तो उसके हिसाब से इसकी कमाई में मोटी गिरावट देखने को मिली है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपय की कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और तीसरे दिन इस फिल्म के खाते में 10.25 करोड़ रुपये आए थे। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई और चौथे दिन की कमाई में 8.59 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
फिल्म के लिए कलेक्शन करना होगा मुश्किल
फिल्म ‘परम-सुंदरी’ से उम्मीद की जा रही थी कि ये मंडे को मोटा कलेक्शन करेगी, लेकिन फिल्म में आई इस भारी गिरावट को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब इसके लिए कमाई करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, अब वक्त के साथ ही पता लगेगा कि ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी? और इसकी कमाई कहां जाकर रुकेगी?
यह भी पढ़ें- Hema Malini ने खरीदी नई कार, लग्जरी कार की पूजा करती दिखी ड्रीम गर्ल, देखें वीडियो