---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Param Sundari की कमाई में गिरावट जारी, जानें 7वें दिन का कलेक्शन

Param Sundari Box Office Collection: जाह्नवी और सिद्धार्थ की फिल्म परम सुंदरी की कमाई में लगातार गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। जानते हैं कि फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 5, 2025 07:34

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। शुरुआती वीकेंड पर जहां फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था, वहीं अब इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को एंटरटेनिंग और फ्रेश बताकर सराहना कर रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक अपने बजट को भी पार नहीं कर पाई है। ऐसे में अब सबकी निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं, जब उम्मीद है कि इस रोम-कॉम के कलेक्शन में दोबारा उछाल देखने को मिल सकता है। तो आइए जानते हैं, सात दिनों में ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

सातवें दिन कितनी कमाई की 

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ ने सातवें दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। छठे दिन की तुलना में सातवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हुई। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.12% रही, जिसमें सुबह के शो 7.59%, दोपहर के शो 9.71%, शाम के शो 8.71% और रात के शो 10.48% भरे। बजट की तुलना में फिल्म अभी भी काफी पीछे है, हालांकि वीकेंड पर इसके कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

---विज्ञापन---

सिद्धार्थ की किन फिल्मों से पीछे है? 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये रिलीज अब तक 39.93 करोड़ रुपय कमा पाई है। यह कलेक्शन उनकी बाकी बड़ी फिल्मों की तुलना में काफी पीछे है। जहां ‘एक विलेन’ ने 105.76 करोड़ रुपय और ‘ब्रदर्स’ ने 82.49 करोड़ रुपय कमाए थे, वहीं ‘कपूर एंड सन्स’ का कलेक्शन ₹73.22 करोड़ तक पहुंचा। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ भी 70 करोड़ रुपय क्लब में शामिल रही और ‘मरजावां’ ने 48.04 करोड़ रुपय की कमाई की थी। यानी सिद्धार्थ की पांच बड़ी फिल्मों से पीछे रह गई है ‘परम सुंदरी’, जिसे अभी लंबा सफर तय करना बाकी है।

अपने बजट से कितने पीछे चल रही है फिल्म?  

करीब 50 करोड़ रुपय के बजट पर बनी ‘परम सुंदरी’ ने पहले सात दिनों में कुल 39.85 करोड़ रुपय का नेट कलेक्शन किया है। यानी फिल्म अभी अपने बजट से लगभग 10.15 करोड़ रुपय पीछे चल रही है। शुरुआती वीकेंड में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद वर्किंग डेज पर कलेक्शन तेजी से गिरा, जिसकी वजह से यह फिल्म अभी तक लागत भी नहीं निकाल पाई है। अब उम्मीदें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं, जब बॉक्स ऑफिस पर इसे दोबारा रफ्तार मिलने की संभावना है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 05, 2025 07:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.