Pankaj Dheer Death: बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाले अभिनेता पंकज धीर की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. उन्होंने महज 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई. उनकी मौत की पुष्टि ‘महाभारत’ में ही अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने की. उन्होंने दोस्त के जाने के पीछे के गम को भी बयां किया है और कहा कि इसका उनको बहुत दुख है. इस खबर ने उन्हें सदमे में डाल दिया है. उनकी अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
पंकज धीर की मौत की खबर उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में अब ‘महाभारत’ के अर्जुन यानी कि फिरोज खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमर उजाला से बात की और इस दौरान उन्होंने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की और कहा कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर ने पर्सनली अपनी फीलिंग्स को शेयर किया और कहा कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है. वो बेहद ही बेहतरीन इंसान थे. उनकी मौत की खबर सुनकर वह अभी भी सदमे में हैं. फिरोज ने कहा कि वह नहीं जानते कि ऐसे समय में क्या कहना चाहिए और क्या नहीं. पर वह एक बेहतरीन इंसान थे और उन्होंने इससे ज्यादा और कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: ‘निकलो यहां से…’, ‘महाभारत’ में कर्ण नहीं अर्जुन बनने वाले थे पंकज धीर, फिर एक वजह से पलट गया था सारा खेल
फिरोज खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
इसके अलावा फिरोज खान ने पंकज धीर के निधन को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट में उनके साथ फोटो भी शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जेंटलमैन, गुड बॉय. आप हमेशा याद आएंगे.’ खबरों की मानें तो पंकज धीर का निधन कैंसर की वजह से हुआ. कुछ समय पहले ही खबर सामने आई थी कि उन्होंने कैंसर को हरा दिया था लेकिन, कुछ समय के बाद ही उनका कैंसर फिर से लौट आया था. बताया जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें: ‘महाभारत’ फेम पंकज धीर का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम
किस्मत ने बनाया कर्ण, हाथ से निकल गया था ‘महाभारत’
पकंज धीर के कर्ण बनने का किस्सा काफी दिलचस्प रहा है. बीआर चोपड़ा ने पहले उन्हें अर्जुन के रोल के लिए चुना था. लेकिन, बाद में उनके हाथ से ये रोल चला गया था और फिरोज खान की झोली में जा गिरा था. बी आर चोपड़ा ने उन्हें अर्जुन के रोल के लिए चाहते थे लेकिन, उनकी एक डिमांड थी कि वो अपनी मूंछें हटा दें लेकिन इसके लिए एक्टर राजी नहीं हुए. इसकी वजह से उन्हें ‘महाभारत’ के निर्माता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा लेकिन, वह नहीं माने. फिर कुछ समय के बाद ही बीआर चोपड़ा ने उन्हें एक बार फिर से फोन करके बुलाया और कर्ण का रोल ऑफर किया. उस समय भी एक्टर ने मूंछ ना हटाने की बात कही लेकिन उस किरदार के लिए उनकी ऐसी कोई डिमांड नहीं थी तो बात आसानी से बन गई.
यह भी पढ़ें: पंकज धीर का निधन, फैंस की आंखें नम; जानें कब और कहां होगा अंतिम संस्कार










