---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘शिकायत वापस लो वरना…’, विज्ञान ने पलाश मुच्छल पर लगाया अब तक का सबसे बड़ा आरोप

बॉलीवुड के संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. पलाश पर विज्ञान माने ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिस पर पलाश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन रविवार को मीडिया से बात करते हुए विज्ञान ने कई और आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं इन आरोपों के बारे में.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 25, 2026 21:59
Palash And Vigyan
विज्ञान माने ने पलाश पर लगाया गंभीर आरोप (File Photo)

संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना दोनों नवंबर 2025 में शादी करने वाली थी. लेकिन उनकी शादी टूट गई और बाद में दोनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था. लेकिन अब शादी टूटने की असली वजह सामने आई है. बता दें कि शादी टूटने की असली वजह विज्ञान माने ने बताई है, जो स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं. उन्होने ने आरोप लगाय है कि शादी समारोह में मैं मौजूद था, जहां पलाश किसी और महिला के साथ बेड पर पकड़ा गया था, जिसकी वजह से यह शादी टूट गई थी. इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम ने पलाश की पिटाई भी की थी. विज्ञान ने आगे आरोप लगाया है कि पलाश ने उनसे फिल्म बनाने के लिए 40 लाख रुपये लिए थे. लेकिन न तो अब तक फिल्म बनी है और न ही उनके पैसे वापस हुए हैं. जब विज्ञान ने पलाश से पैसे मांगे तो उन्होंने देने से मना कर या टालमटोल कर दिया. विज्ञान इसकी शिकायत सांगली के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के दोस्त के आरोपों पर भड़के पलाश मुच्छल, भेजा 10 करोड़ का नोटिस

---विज्ञापन---

पलाश ने विज्ञान माने को भेजी 10 करोड़ की नोटिस

वहीं बिते दिन पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और लिखा, ‘मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली स्थित विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि विज्ञान ने मेरी प्रतिष्ठा को बदनाम करने की जानबूझकर कोशिश की है.’ आपको बता दें कि विज्ञान माने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त है. हालांकि आज विज्ञान माने ने मीडिया से बात करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है.

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के इस एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरानी ने लगाए गंभीर आरोप

---विज्ञापन---

विज्ञान माने ने लगाया कई गंभीर आरोप

विज्ञान ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पलाश मुच्छल के नोटीस का जवाब मैं दूंगा. इसके बाद विज्ञान ने आरोप लगाया की पलाश मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं अंडरवर्ल्ड से धमकी भी दिलवा रहे हैं लेकिन मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. मैं अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं विज्ञान यह भी दावा किया की उन्हें पलाश मुच्छल से जान का खतरा भी है.

First published on: Jan 25, 2026 09:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.