इस मशहूर सिंगर ने चुपके से सलमान संग रचाई शादी, पाकिस्तान में मची खलबली
Singer Ali Sethi Marriage
Singer Ali Sethi Marriage: 'पसूरी' गाने से पाकिस्तान से लेकर भारत तक फेमस हुए सिंगर अली सेठी (Ali Sethi) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो, सिगंर ने गुपचुप शादी कर ली है, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल हो गया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की है, जिसके बाद सिंगर पाकिस्तानी कट्टरपंथियों और ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। खबरों की माने तो, सिंगर ने इंग्लैंड में अपने बॉयफ्रेंड सलमान (Salman) के साथ शादी कर ली है, जिसके बाद उनको पाकिस्तान में जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी (Pakistani singer Ali Sethi) की गै मैरिज खबरें सामने आने के बाद पाकिस्तान के कट्टरपंथी एक्टिव हो चुके हैं। पाकिस्तान में इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक सेम सेक्स मैरिज या अफेयर रखान जुर्म है। भले ही इसका कानून बाकी देशों में बन चुका है और समलैंगिकता को मंजूरी मिल चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान में ये अभी भी एक बड़ा अपराध है।
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen की ‘Taali’ में बड़ी बेटी Renee का भी है ये अहम किरदार, एक्ट्रेस ने खोला राज
Ali Sethi के खिलाफ पाकिस्तान में खुला मोर्चा
रिपोर्ट्स की माने तो, उनकी शादी की खबर सामने आने के बाद से ही पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने सिंगर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी शादी का नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, इससे पहले भी 39 साल के मशहूर पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी (Ali Sethi) को LGBTQIA के लोगों के साथे देखा जा चुका है। वो पाकिस्तान के पहले शख्स हैं, जिन्होंने इस बात को खुलकर अपनाया है।
कई हिट गाने दे चुके हैं सिंगर Ali Sethi
बता दें कि अली सेठी ने कई हिट गाने गाए हैं, जिसके बाद वो पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी फेम मिला। उनके गाने 'पसूरी' को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। वहीं उनकी शादी की खबरों के बीच अभी तक सिंगर का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि अली सेठी का बॉयफ्रेंड सलमान पेशे से एक पेंटर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.