---विज्ञापन---

ओटीटी

2 घंटे 30 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें हो गई 6 लोगों की रातोंरात हत्या, Netflix पर बनी नंबर 1

Netflix Top Trending Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. मूवी लवर्स के लिए ओटीटी पर एंटरनेटमेंट की भरमार है. इसमें एक्शन से लेकर कॉमेडी, ड्रामा और रोमांटिक समेत हॉरर तक सब कुछ देखने के लिए मिल जाता है. चलिए ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड हो रही इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 23, 2025 15:39
Netflix Top Trending Movie raat Akeli hai the Bansal Murders
Netflix पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही 'रात अकेली है 2' (Photo-X)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज की भरमार है. इस पर फिल्में देखने का क्रेज दर्शकों के बीच खूब देखने के लिए मिलता है. ओटीटी को आज के समय में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त साधन माना जाता है. रोमांस, सस्पेंस थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन समेत लगभग सभी जॉनर की फिल्में उपलब्ध होती हैं. ऐसे में हालिया रिलीज मर्डर मिस्ट्री वाली सस्पेंस फुल फिल्म काफी चर्चा में है, जो नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर है. इसमें रातोंरात 6 लोगों की हत्या हो जाती है, जिसकी गुत्थी सुलझाने में जबरदस्त क्लाइमैक्स के साथ ही सस्पेंस देखने के लिए मिलते हैं.

अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए ये फिल्म अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इसे 19 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही ओटीटी पर छा गई थी. ऐसे में अब ये इंडिया ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर है. इसका झन्नाटेदार क्लाइमैक्स देखकर आपका सिर हिल जाएगा. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह हैं, जिनके बीच फिल्म की कहानी उलझी हुई होती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘इमोशंस बह रहे हैं…’, अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘इक्कीस’ को देख दिया फर्स्ट रिव्यू, नाती की परफॉर्मेंस पर क्या बोले एक्टर?

नेटफ्लिक्स पर टॉप पर ट्रेंड कर रही क्राइम थ्रिलर फिल्म

दरअसल, हम जिस क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ है. इसकी कहानी 6 लोगों की हत्या पर आधारित है. इसमें चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रेवती दीप्ति नवल, ईशा अरुण, संजय कपूर और रजत कपूर जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फिल्म ने ओटीटी पर आते ही गर्दा उड़ा दिया और ये नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.

---विज्ञापन---

यहां देखिए ‘रात अकेली है 2’ का ट्रेलर

यह भी पढ़ें: 7 एपिसोड वाली वेब सीरीज, जिसमें महिलाओं के गैंग ने बदली बिजनेस की कहानी; IMDB पर है टॉप रेटिंग

क्या है ‘रात अकेली है 2’ की कहानी?

बहरहाल, अगर फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसकी कहानी काफी सस्पेंस से भरी हुई है, जिसमें रातोंरात 6 लोगों की हत्या हो जाती है. जटिल यादव के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस केस की गुत्थी को सुलझाते हैं. इसमें परिवार के राज, आस्था, सत्ता और भ्रष्टाचार है. कहानी ऐसी है कि डरावनी जैसी लगती है, जिसमें काले जादू का भी तड़का देखने के लिए मिलता है. स्टोरी जैसे-जैसे बढ़ती है आप चित्रांगदा सिंह को आरोपी समझने लगते हैं. एक पल के लिए तो हर कोई आरोपी ही लगता है लेकिन, जब क्लाइमैक्स में राज खुलता है तो सिर झन्ना जाता है.

First published on: Dec 23, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.