---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT TOP 5 SHOWS: Bigg Boss 19 के आगे फीका पड़ा KBC, चौथे नंबर रहा अमिताभ का शो, जानिए टॉप पर कौन

OTT TOP 5 SHOWS: ओटीटी पर फिल्में और सीरीज ही नहीं, बल्कि टॉप शोज भी देखने के लिए मिलते हैं. हाल ही में 'बिग बॉस' की सीजन 19 खत्म हुआ. ऐसे में अब ओटीटी के टॉप 5 शोज की टीआरपी भी सामने आई है, चलिए बताते हैं कौन टॉप पर है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 9, 2025 10:38
OTT TOP 5 SHOWS, Bigg Boss 19, KBC 17
OTT TOP 5 SHOWS: य् हैं ओटीटी के टॉप शोज.

This Week Most Watched Show: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का आज कद काफी बढ़ गया है. ये आज के समय में एंटरटेनमेंट की गांरटी है, जहां पर हर जॉनर की फिल्में, सीरीज और शोज देखने के लिए मिलते हैं. ऐसे में अब 1 से 7 दिसंबर तक रियलिटी शोज के व्यूअरशिप की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें देखने के लिए मिला कि ‘बिग बॉस 19’ के आगे अमिताभ बच्चन का शो ‘केबीसी 17’ फीका पड़ गया. जियोहॉटस्टार और सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे शोज इस हफ्ते ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं इस लिस्ट में टॉप 5 में नंबर वन पर कौन सा शो रहा है. देखिए लिस्ट…

नंबर वन पर ‘बिग बॉस 19’

OTT की टीआरपी में नंबर वन पर सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ रहा. इसका हाल ही में 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले ऑर्गेनाइज किया गया था. जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया ये शो सुपरहिट रहा. 1-7 दिसंबर के बीच जारी गई टीआरपी की लिस्ट में इस शो को सबसे ज्यादा व्यूअरशिप मिली है, जिसे 7.2 मिलियन लोगों ने देखा. नोंकझोंक, प्यार और तकरार से भरा ये शो लगातार ओटीटी पर छाया हुआ है. इसे फिनाले की वजह से लोगों ने खूब देखा और पसंद भी किया. सलमान की वजह से शो की पॉपुलैरिटी भी अच्छी खासी रहती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की कमाई में आई गिरावट, जानिए मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल

दूसरे नंबर पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3

इसके सात ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ्स’ का सीजन 3 रहा. इसे ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. इसके पहल दो सीजन हिट रहे, जिसके बाद तीसरा भी स्ट्रीम किया जा रहा है. इस कुकिंग और कॉमेडी से भरे शो को लोग बड़े ही चाव से देखते हैं. इमें कुकिंग और कॉमेडी का शानदार कॉम्बिनेशन है. इस शो को 4.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.

---विज्ञापन---

इंडियन आइडल 16

लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16’ है. इसे 1-7 दिसंबर के बीच 1.7 मिलियन लोगों ने देखा है. ये शो कंटेस्टेंट्स के टैलेंट और इमोशनल सफर की वजह से काफी चर्चा में रहा. ये टीवी का फेवरेट शो है. लोग इसे देखना काफी पसंद करते हैं.

कौन बनेगा करोड़पति 17

अमिताभ बच्चन की शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे शो को लोग काफी पसंद करते हैं. इसमें क्वीज, ढेरों कहानियां और इमोशनल कनेक्शन देखने के लिए अक्सर ही मिल जाता है. इसकी व्यूअरशिप भी काफी मजबूत है. इस शो को इस हफ्ते 1.5 मिलियन लोगों ने देखा है. इसकी टीवी ऑडियंस काफी है.

यह भी पढ़ें: ‘इसको कहीं तो मिल चुका हूं…’, ‘धुरंधर’ एक्टर राकेश बेदी से औरत की आवाज निकलवाते थे धर्मेंद्र

लास्ट में रहा ‘बिग बॉस तमिल’ सीजन 9

इसके साथ ही टॉप 5 टीआरपी की लिस्ट में आखिरी में ‘बिग बॉस तमिल’ का सीजन 9 रहा. इस शो को तमिल ऑडियंस काफी पसंद करती है. ऐसे में इस हफ्ते इसे 1.2 मिलियन व्यूज मिले.

First published on: Dec 09, 2025 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.