Oscars 2026: सिनेमा और सिने लवर्स को ऑस्कर अवॉर्ड का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऑस्कर अवॉर्ड को दुनिया की सभी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े अवॉर्ड के तौर पर माना जाता है. ऐसे में इसे पाने की चाह हर वो स्टार रखता है, जो सिनेमा से जुड़ा हुआ है. इस बीच ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. ऑस्कर अवॉर्ड में इस बार नई कैटेगिरी के जुड़ने की चर्चा सामने आई है.
2026 एकेडमी अवॉर्ड्स में एक नई कैटेगरी
दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है. हॉलीवुड से आ रही लेटेस्ट खबरों की मानें तो इस बार ऑस्कर अवॉर्ड यानी 2026 एकेडमी अवॉर्ड्स में एक नई कैटेगरी में भी अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये नई कैटेगरी किस नाम की होगी? तो आपको बता देते हैं कि इसका नाम बेस्ट कास्टिंग है.
बेस्ट कास्टिंग में भी मिलेगा सम्मान
इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट कास्टिंग में भी सम्मान मिलेगा. बेस्ट कास्टिंग की बात करें तो किसी भी फिल्म के लिए एक कास्टिंग डायरेक्टर का काम सबसे जरूरी कामों में से एक माना जाता है. कास्टिंग डायरेक्टर एक किरदार के लिए सबसे बेस्ट एक्टर या फिर एक्ट्रेस को लेकर आता है, जो पर्दे पर उस किरदार को और यादगार बनाता है.
मुश्किल होता है कास्टिंग का काम
खबरों की मानें तो सबसे बेस्ट कास्टिंग के काम को ये सम्मान मिलेगा. हालांकि, अगर कास्टिंग के काम की बात करें तो ये इतना आसान भी नहीं है, जितना दिखता है क्योंकि किसी भी फिल्म के लिए छोटे से छोटे रोल के लिए सही एक्टर को कास्ट करना बेहद मुश्किल होता है. वहीं, अगर किसी भी फिल्म में किसी छोटे रोल की ही अगर गलत कास्टिंग हो जाए, तो वो फिल्म के लिए कितना बुरा साबित हो सकता है.
हर कलाकार रखता है पाने की इच्छा
ऑस्कर अवॉर्ड्स का हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है. देखने वाली बात होगी कि इस बार किसे किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड मिलता है? ऑस्कर अवॉर्ड अपने आपमें ही इतना बड़ा नाम है, जिसे पाने की चाह हर एक बड़ा-छोटा कलाकार रखता है.
यह भी पढ़ें- ‘जिनके साथ मैंने फिल्मों में प्यार का अभिनय…’, Dharmendra को याद कर Hema Malini ने क्या कहा?










