---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nyra Banerjee के साथ हो जाता बड़ा हादसा, दुर्गा पूजा से वायरल हुआ वीडियो

Nyra Banerjee Video Viral: टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का दुर्गा पूजा से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नायरा के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, कुछ होने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस की मदद की और एक बड़ी अनहोनी टल गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 2, 2025 14:35
Nyra Banerjee
Nyra Banerjee. image credit- instagram

Nyra Banerjee Video Viral: टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर नायरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नायरा के साथ बड़ा हादसा हो सकता है. अभिनेत्री का ये वीडियो दुर्गा पूजा से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है?

धुनुची डांस परफॉर्म कर रही थी एक्ट्रेस

दरअसल, सोशल मीडिया पर नायरा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने हुए है. इस दौरान नायरा बंगाल के पारंपरिक डांस धुनुची परफॉर्म कर रही है और डांस करते हुए अचानक से जिस मिट्टी के बर्तन को घुमा रही होती है, वो उनकी साड़ी में फंस जाता है. इससे तुरंत ही एक्ट्रेस का बैलेंस भी बिगड़ जाता है.

---विज्ञापन---

फोटोग्राफर्स ने की मदद

नायरा के हाथ का बर्तन उनकी साड़ी में फंस जाने के कारण वहां खड़े फोटोग्राफर्स ने तुरंत ही एक्ट्रेस की ममद की और एक बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो फैंस टेंशन में आ गए. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि शुक्र है कि आप ठीक हैं.

---विज्ञापन---

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि आप ध्यान रखो. तीसरे यूजर ने कहा कि पहले रिर्हसल करना चाहिए था. एक और यूजर ने कहा कि ध्यान से करना चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि जब नहीं आता, तो क्यों ही करना? एक ने कहा कि छोटी से लापरवाही कुछ भी करा सकती है, इसलिए ध्यन रखो. एक ने कहा कि इसे मजाक में ना लें बल्कि ध्यान से करें. इस तरह यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं.

दुर्गा पूजा से वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि नायरा का ये वीडियो दुर्गा पूजा से सामने आया है. मुखर्जी परिवार हर साल दुर्गा मां का पंडाल लगाता है, जिसमें हिंदी सिनेमा से लेकर टीवी तक के सितारें जाते हैं. इस दौरान नायरा भी मां का आशीर्वाद लेने पहुंची. हालांकि, उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टला है, जिससे सभी दुर्गा मां को धन्यवाद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- October OTT Releases 2025: इस महीने मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

First published on: Oct 02, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.