November OTT Releases: अगर आप फिल्मों और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए ये किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. इस नवंबर ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त धमाका होने वाला है. एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘जॉली एल एल बी 3’ तक का नाम शामिल है. आइए जानते हैं इस महीने आप कौन सी फिल्में और सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
बागी 4
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसमें एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकार अहम रोल में थे. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में अब फिल्म की किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इसकी जानकारी को शेयर किया गया है. इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है लेकिन रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म को नवंबर के फर्स्ट वीक में रिलीज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 2025 की महाफ्लॉप फिल्म, 200 करोड़ के बजट में बनी 56 करोड़ का किया था कलेक्शन, OTT पर भी नहीं दिखा दम
महारानी सीजन 4
हुमा कुरैशी की हिट सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में अब ये 7 नवंबर सोनी लिव पर रिलीज होगी. इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, सोहम शाह और कानी कुसरुति जैसे कलाकार ने अहम रोल प्ले किया है. इस सीरीज की तीनों किश्तों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार इसे ऑडियंस से कैसा रिस्पांस मिलता है.
थोड़े दूर थोड़े पास
‘थोड़े दूर थोड़े पास’ एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है, जो 7 नवंबर को रिलीज होगी. इस सीरीज में आपको अश्विन मेहता, पंकज कपूर, सिमरन मेहता, मोना सिंह, कुणाल मेहता और कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. ये फैमिली ड्रामा से भरपूर ये शो ‘जी 5’ पर रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक फैक्ट्स पर सवाल करती है परेश रावल की The Taj Story, जानिए फिल्म की खास बातें
दिल्ली क्राइम सीजन 3
‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ 13 नवंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज की जाएगी. ये नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज है. इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार शामिल हैं. ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में आपको एक्शन, क्राइम और थ्रिलर का धमाकेदार डोज देखने को मिलेगा. इस सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
जॉली एल एल बी 3
वहीं, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एल एल बी 3’ भी इस महीने ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. बताया जा रहा है कि इसे 14 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘जियो हॉटस्टार’ और ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज की जाएगी. हालांकि, ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: ‘2 लोग मर्डर करने आए थे…’, सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता का शॉकिंग खुलासा
द फैमिली मैन सीजन 3
इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ भी शामिल है. इस इसमें शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे. राज और डीके में बनी ये सीरीज 21 नवंबर को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी. दिलचस्प बात ये है कि इस सीजन में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर्स के तौर पर जुड़ गए हैं. आपको बता दें कि ये अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज है.
यह भी पढ़ें: 1997 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी नाना पाटेकर की ये फिल्म, 5 करोड़ था बजट, कमाई तीन गुना से भी ज्यादा


 
 










