---विज्ञापन---

Nitin Desai की बेटी पिता के लिए मांग रही इंसाफ, बताई क्या थी आखिरी विश?

Nitin Desai Daughter Mansi: बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) के निधन की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। आर्ट डायरेक्टर ने 2 जुलाई को अपने ND स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 4 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार भी उसी स्टूडियो में किया गया था। नितिन देसाई ने […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 7, 2023 10:48
Share :
Nitin Desai Daughter Mansi
Nitin Desai Daughter Mansi

Nitin Desai Daughter Mansi: बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) के निधन की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। आर्ट डायरेक्टर ने 2 जुलाई को अपने ND स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 4 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार भी उसी स्टूडियो में किया गया था। नितिन देसाई ने आत्महत्या कहने से पहले एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वो आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? वहीं, अब उनकी बेटी मानसी देसाई (Mansi Desai) ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच करते हुए अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग की है।

मानसी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ‘उनके पिता किसी के साथ फ्रॉड करना नहीं चाहते थे। वो सभी की पाई-पाई लौटाने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस तक को बैच दिया था’। मानसी ने आगे कहा कि ‘मेरे पिता ने 181 करोड़ का लोन किया था और उन्होंने 86.31 करोड़ चुका भी दिए थे’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘गदर’ से ‘Gadar 2’ तक कितना बदल गया ‘जीते’, कौन है ये एक्टर; क्या है इसका डायरेक्टर से कनेक्शन?

पापा ने ऑफिस बेचकर चुकाया था लोन

मानसी ने आगे बताते हुए कहा कि ‘वो अपना पूरा कर्जा चुकाने वाले थे, लेकिन लोन वालों ने उनसे 6 महीने का ब्याज एडवांस मांगा था, जिसके लिए पापा को अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा। वो किसी का पैसा रखना नहीं चाहते थे’। साथ ही मानसी ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि वो बिना किसी जानकारी के उनके पिता के बारे में ऐसी-वैसी खबरें न चलाएं।

Nitin Desai Daughter Lend Shoulder To Nitin Desai Mortal

Nitin Desai Daughter Lend Shoulder To Nitin Desai Mortal

माहारष्ट्र सरकार से Mansi Desai ने लगाई गुहार

साथ ही मानसी ने माहाराष्ट्र सरकार से अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि ‘मेरी महाराष्ट्र सरकार से अपील है कि वो इस मामले को देखें और उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए ND स्टूडियो का काम संभाले। कृपया उन्हें न्याय दें’।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है, जिनसे देसाई ने लोन लिया था।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Aug 07, 2023 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें