Isha Ambani Childhood Stories: भारत के अमीर घरानों में से एक अंबानी परिवार भी आता है, जिसकी बेटी ईशा अंबानी अपने कॉलेज के दिनों में 18-20 लड़कियों के साथ अपना बाथरूम शेयर करती थी. आइए जानते हैं इनके कॉलेज लाइफ की कुछ खास बातें.
नीता अंबानी ने बताए किस्से
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ईशा ने येल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में पढ़ाई की. वहां वे डॉरमेट्री (हॉस्टल) में रहती थीं. डॉरमेट्री में कई लड़कियां एक साथ रहती हैं. ईशा न सिर्फ कमरा बल्कि एक ही बाथरूम 18 से 20 अन्य लड़कियों के साथ शेयर करती थीं.
अथाह दौलत के बाद भी ईशा का नॉर्मल लाइफस्टाइल
जब नीता अंबानी ने ये बात बताई, तब सभी हैरान रह गए कि इतनी दौलत होने के बाद भी अंबानी परिवार की प्यारी बेटी ने येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, जहां ईशा डॉरमेट्री में कई लड़कियां एक साथ रहती हैं. ईशा न सिर्फ कमरा बल्कि एक ही बाथरूम 18 से 20 अन्य लड़कियों के साथ शेयर करती थीं. प्राइवेट जेट, लग्जरी कारें और हर सुविधा होने के बाद भी मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बच्चों को सादगी से भरा हुआ जीवन दिया.
यह भी पढ़ें: ‘थू है तुम पर…’, तलाक के बीच लिंकअप की खबरों पर माही विज का फूटा गुस्सा, Ex हसबैंड ने भी किया सपोर्ट
नीता अंबानी के सख्त नियम
नीता अंबानी कहती हैं कि बच्चों को जिंदगी के असली मूल्य समझाने के लिए उन्होंने सख्त नियम बनाए. स्कूल के समय बच्चे बस से जाते थे. लंच के लिए सिर्फ थोड़े पैसे दिए जाते थे. कॉलेज में भी ईशा को कोई स्पेशल सुविधा नहीं दी गई. वे आम छात्राओं की तरह लाइन में लगकर बाथरूम इस्तेमाल करती थीं, नहाती थीं और रोजमर्रा की जिंदगी जीती थीं.
ईशा अंबानी की पढ़ाई
ईशा ने येल से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में डिग्री ली. इसके बाद स्टैनफोर्ड से एमबीए किया. आज वे रिलायंस रिटेल और जियो जैसे बड़े काम संभाल रही हैं, लेकिन उनकी जड़ें आज भी सादगी में हैं. नीता और मुकेश अंबानी के सख्त नियमों ने उनके सभी बच्चों को जमीन से जुड़ा हुआ और संस्कारी बनाए रखने में मदद की.
यह भी पढ़ें: ‘सोते हुए…’, ‘पाताल लोक-2’ फेम ‘प्रशांत तमांग’ के निधन पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे हुई एक्टर की मौत










