---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौनसी फिल्में कर रहीं हैं भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड? वीकेंड पर करें बिंज वाच!

Netflix Top Trending Movies : काजोल की मां से लेकर तमिल लैंग्वेज की मारीसन समेत कौनसी फिल्में कर रही हैं आज भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड? जानिये कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी। वीकेंड पर बिंज वाचिंग के लिए अपनी फिल्म लिस्ट रेडी कर लीजिये।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 23, 2025 15:23

Netflix Top Trending Movies :ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और दर्शक हर हफ्ते नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। खासकर नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते एंटरटेनमेंट का तड़का लगता है, जहां अलग-अलग जॉनर की फिल्में स्ट्रीम होती रहती हैं। इनमें से कई फिल्में इतनी पॉपुलर हो जाती हैं कि लंबे समय तक ट्रेंड में बनी रहती हैं। तो चलिए, जानते हैं इस हफ्ते की नेटफ्लिक्स की टॉप 10 मूवीज के नाम।

मारीसन

‘मारीसन’ एक तमिल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कॉमेडी किंग वडिवेलु और दमदार एक्टर फहाद फाजिल फिर से साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों को ‘मामन्नन’ में देखा गया था। दोनों ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों को आसानी से जोड़ लेते हैं। सुधीश शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हंसी और रोमांच का ऐसा मिक्स है, जो देखने वालों को खासा एंटरटेन करेगा।

---विज्ञापन---

मां 

काजोल की फिल्म मां एक हॉरर ड्रामा है जो डराती भी है और दिल को छू लेती है। इसमें काजोल ने एक सेंसिटिव और पावरफुल किरदार निभाया है। वो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म की कहानी भले ही फैमली ड्रामा पर आधारित हो, लेकिन इसमें अंधविश्वास और कल्चर का सवाल करता हुआ चित्रण किया गया है। काजोल की एक्टिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है, जो हर सीन में आपको बांधे रखता है। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करती है कि मां का प्यार आखिर कितना ताकतवर और मुश्किल होता है।

फॉल फॉर मी 

Fall for Me एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन कार्ल्सन यंग ने किया है। इसमें स्टार कास्ट के तौर पर हारी नेफ और जेकलिन डेलगाडो नजर आने वाले हैं, जो अपने गहरे और अनोखे किरदारों से कहानी को आगे बढ़ाते हैं। फिल्म रिश्तों, प्यार और सेल्फ डिस्कवरी जैसे विषयों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है, और यही इसे देखने लायक बनाता है।

---विज्ञापन---

वेलकम टू सडन डेथ 

Welcome to Sudden Death” 2020 की एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे डैलस जैक्सन ने निर्देशित किया है। इसमें माइकल जय व्हाइट मुख्य भूमिका में हैं, जो एक पूर्व स्पेशल फोर्सेज veteran हैं और अब बास्केटबॉल एरीना में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं। कहानी उस समय मोड़ लेती है जब एरीना में हो रहे ब्लॉकबस्टर मैच में, एक कमांडो समूह VIPs समेत व्हाइट की बेटी को बंधक बना लेता है। बचे समय की घड़ी के बीच, व्हाइट को जस्सी फ्रेमन के रूप में, गस नाम के एक जैनिटर (Gary Owen) की मदद लेते हुए, बमों से लैस आतंकवादियों का सामना करना पड़ता है और सिर्फ अपनी बेटी ही नहीं, पूरे स्टेडियम को बचाना होता है। यह फिल्म मूल रूप से 1995 की Sudden Death की रीमेक (या रीइंटरप्रिटेशन) मानी जाती है, जहां स्थान को आइस हॉकी से बदलकर बास्केटबॉल खेल दिया गया है।

के पॉप डीमन हन्टर्स 

KPop Demon Hunters एक ऐसी फ़िल्म है जिसने इस साल सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट  वर्लड में तहलका मचा दिया। इसमें HUNTR/X नामक एक K-pop गर्ल ग्रुप है रूमी, मीरा और जोए, जो स्टेज पर ग्लैमर बिखेरती हैं और बैकस्टेज पर रहस्यमयी शक्तियों से लैस रहकर राक्षसों से लोहा लेती हैं। इस फिल्म की एनिमेशन सोनी पिक्चर्स इमेजवर्क्स द्वारा तैयार की गई है, और इसका म्यूज़िक इतना हिट हुआ कि “Golden” सॉन्ग बिलबोर्ड हॉट पर नंबर 1 पर पहुंच गया फिल्म की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण। 

First published on: Aug 23, 2025 03:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.