---विज्ञापन---

Earthquake पर बेस्ड ये 5 फिल्में OTT पर देखें फ्री, महसूस करें तबाही का मंजर

Earthquake Based Movie: नेपाल और दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप से धरती दहल गई, आज हम भूकंप पर आधारित उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें भयानक मंजर दिखाया गया है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 7, 2025 10:29
Share :
Earthquake Based Movie
Earthquake Based Movie

Earthquake Based Movie:  7 जनवरी की सुबह 7.1 तीव्रता वाले भूकंप से पूरा नेपाल हिल गया। इसके झटके दिल्ली-एनसीआर, सिक्किम और बिहार समेत कई क्षेत्रों में महसूस किए गए।  कथित तौर पर भूकंप सुबह 6:35 बजे आया और इसका केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लिंबाचे से 93 किमी. उत्तर-पूर्व में था। आज हम ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भूकंप पर ही बनी हैं और उन्हें दिखाया गया है कि कैसे एक झटके में पूरी जिंदगी खत्म हो जाती है। आइए जान लेते हैं उन फिल्मों के बारे में और किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इन फिल्मों को देख तबाही का मंजर महसूस कर सकते हैं।

OMG

अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो आपने देखी ही होगी। ये फिल्म पूरी तरह से भूकंप पर आधारित है। इस फिल्म में बिजनेसमैन कांजी लालजी मेहता की पूरी दुकान भूकंप में तहस-नहस हो गई थी। बीमा कंपनी ने भी भूकंप को नेचुरल कैलेमिटी बोल कवर देने से इंकार कर दिया ऐसे में उनका पूरा परिवार तितर-बितर हो गया। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

‘2012’

नेपाल में आए भूकंप ने सभी को हिला दिया, ऐसे ही भूकंप पर आधारित फिल्म ‘2012’ में भी दिल दहला देने वाले सीन हैं जिन्हें देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। साल 2009 में आई फिल्म ‘2012’ में भूकंप और सुनामी पर आधारित है जिसमें तबाही का ऐसा मंजर दिखाया गया है जिससे लोग सहम गए। इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड पसंद किया गया था। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हाथ लग गया सबूत, क्यों Karanveer के खिलाफ हुई Chahat?

‘वक्त’

साल 1965 में आई फिल्म ‘वक्त’ में भूकंप की तबाही का ऐसा मंजर दिखाया गया है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म में भूकंप से होने वाली तबाही को दिखाया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अपने मां बाप से दूर हो गए। कितने ही परिवार खत्म हो गए और घर वीरान हो गए। फिल्म में बलराज साहनी, सुनील दत्त, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर ने काम किया है। ये फिल्म एमएक्स प्लेयर और यूट्यूब पर मौजूद है।

‘काई पो चे’

साल 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ में भी भूकंप का भयावह मंजर दिखाया गया है। मूवी में दिखाया गया है कि भूकंप से कैसे पल भर में घर खंडहर में तब्दील हो गए। लोग कैसे अपने आपको और अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ राजकुमार राव हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘केदारनाथ’

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ जो साल 2018 में आई थी। इस फिल्म में 2013 में उत्तराखंड में आए भूंकप और बाढ़ का मंजर दिखाया गया जिसमें घर पानी के सैलाब में बह गए। सैकड़ों लोग काल के काल में समा गए और हजारों लोग अपने से अलग हो गए। इस मूवी को देखने के लिए जी5 का रुख करें।

फिल्म में सुशांत के साथ सारा अली खान भी हैं जिनकी शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर से करीना कपूर तक को दुनिया में लाने वाले ‘पद्मश्री’ डॉक्टर का निधन

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 07, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें