हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'लहंगा लहकाने वाले…', अश्लील गानों को लेकर लोकगायिका का पवन सिंह पर निशाना, कहा 'छिछोरे गीत गाते रहेंगे?'
एंटरटेनमेंट
‘लहंगा लहकाने वाले…’, अश्लील गानों को लेकर लोकगायिका का पवन सिंह पर निशाना, कहा- ‘छिछोरे गीत गाते रहेंगे?’
Neha Singh Rathore On Pawan Singh: पवन सिंह इन दिनों बिहार चुनाव 2025 और पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में उन पर अश्लील गानों को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने निशाना साधा है.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. पवन का वाइफ ज्योति सिंह से विवाद और तलाक का मामला तो करीब 3 साल से भी ज्यादा पुराना है. अब ये विवाद एक बार फिर से तब शुरू हुआ जब एक्टर ने बीजेपी की सदस्यता ली और बिहार चुनाव 2025 की चर्चा तेज हो गई. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ. इस वाद-विवाद में पवन ने पत्नी पर कई आरोप लगाए तो ज्योति भी चुप नहीं रहीं. इन सबके बीच अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने उनके चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच अश्लील गानों को लेकर घेरा है.
दरअसल, पवन सिंह को लेकर अभी तक ये तो साफ नहीं हुआ है कि वह किस क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे और ना ही अभी तक ये तक क्लीयर किया गया है कि वह बिहार असेंबली इलेक्शन 2025 में चुनावी मैदान में होंगे भी या नहीं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आरा या काराकाट से चुनाव लड़ सकते हैं. खैर, अब ये तो ऑफिशियल जानकारी सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
वहीं, भोजपुरी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर बीजेपी या फिर पार्टी के नेताओं को घेरने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. अब उन्होंने अश्लील गानों को लेकर अपनी पोस्ट से पवन सिंह पर निशाना साधा है और सवाल किया है. हालांकि, इस पर पवन सिंह का या फिर पार्टी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. नेहा ने पवन के एक गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसका टाइटल 'ढोढ़ी में वैसलीन लगा ला' है. इसी को साझा करने के साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भाजपा की आंखों के तारे पवन सिंह पॉलिटिक्स में जाने के बाद भी लहंगा लहकाने वाले और ढोढ़ी विषयक छिछोरे गीत गाते रहेंगे या नई बहाली होगी? मने बस पूछ रहे हैं!'
आपको बता दें कि इसके पहले नेहा ने कुछ समय पहले ही रवि किशन को भी घेरा था. उनके हिट सॉन्ग 'लहंगा उठा देब रिमोट से' को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. तभी भी नेहा ने बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार पर जमकर निशाना साधा था. ऐसे में अब देखना होगा कि नेहा की इस पोस्ट पवन सिंह या फिर बीजेपी की ओर से क्या रिएक्शन आता है.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. पवन का वाइफ ज्योति सिंह से विवाद और तलाक का मामला तो करीब 3 साल से भी ज्यादा पुराना है. अब ये विवाद एक बार फिर से तब शुरू हुआ जब एक्टर ने बीजेपी की सदस्यता ली और बिहार चुनाव 2025 की चर्चा तेज हो गई. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ. इस वाद-विवाद में पवन ने पत्नी पर कई आरोप लगाए तो ज्योति भी चुप नहीं रहीं. इन सबके बीच अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने उनके चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच अश्लील गानों को लेकर घेरा है.
दरअसल, पवन सिंह को लेकर अभी तक ये तो साफ नहीं हुआ है कि वह किस क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे और ना ही अभी तक ये तक क्लीयर किया गया है कि वह बिहार असेंबली इलेक्शन 2025 में चुनावी मैदान में होंगे भी या नहीं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आरा या काराकाट से चुनाव लड़ सकते हैं. खैर, अब ये तो ऑफिशियल जानकारी सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
वहीं, भोजपुरी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर बीजेपी या फिर पार्टी के नेताओं को घेरने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. अब उन्होंने अश्लील गानों को लेकर अपनी पोस्ट से पवन सिंह पर निशाना साधा है और सवाल किया है. हालांकि, इस पर पवन सिंह का या फिर पार्टी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. नेहा ने पवन के एक गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसका टाइटल ‘ढोढ़ी में वैसलीन लगा ला’ है. इसी को साझा करने के साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा की आंखों के तारे पवन सिंह पॉलिटिक्स में जाने के बाद भी लहंगा लहकाने वाले और ढोढ़ी विषयक छिछोरे गीत गाते रहेंगे या नई बहाली होगी? मने बस पूछ रहे हैं!’
आपको बता दें कि इसके पहले नेहा ने कुछ समय पहले ही रवि किशन को भी घेरा था. उनके हिट सॉन्ग ‘लहंगा उठा देब रिमोट से’ को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. तभी भी नेहा ने बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार पर जमकर निशाना साधा था. ऐसे में अब देखना होगा कि नेहा की इस पोस्ट पवन सिंह या फिर बीजेपी की ओर से क्या रिएक्शन आता है.