---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘राई का पहाड़ कैसे बनाया…’, ब्रेक लेने के बाद नेहा कक्कड़ ने तलाक की खबरें फैलाने वालों की लगाई क्लास

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया था कि वो अपने रिश्तों और काम से ब्रेक ले रही हैं. इसके बाद नेहा और रोहनप्रीत सिंह की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. अब नेहा ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथ लिया है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 20, 2026 07:46
neha kakkar addresses divorce rumours with rohan preet singh
नेहा कक्कड़ ने तलाक फैलाने वालों को लिया आड़े हाथ
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Neha Kakkar: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वो अपने काम और रिश्तों से ब्रेक ले रही हैं. साथ ही कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दिया जाए. हालांकि नेहा ने अपनी इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के की तलाक की खबरें वायरल होने लगीं. वहीं अब नेहा कक्कड़ ने इन खबरों पर बात करते हुए नया पोस्ट अपनी स्टोरी पर शेयर किया है और तलाक फैलाने वालों को आड़े हाथ लिया है.

क्या बोलीं नेहा कक्कड़?

नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए रोहनप्रीत संग तलाक की खबरों को गलत ठहराया है. सिंगर ने कहा, ‘दोस्तों, कृप्या मेरे निर्दोष पति और मेरे प्यार परिवार को इसमें ना घसीटें. मेरा परिवार मेरे लिए सबसे पवित्र है. आज मैं जो कुछ भी हूं, इन लोगों के समर्थन की वजह से ही हूं. मुझे कुछ अन्य लोगों से नाराजगी है. मुझे उम्मीद है कि आप समझेंगे और मेरे पति और मेरे परिवार को इन सब से दूर रखेंगे.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘एक रचनात्मक दिवालियापन है…’, जावेद अख्तर ने Border 2 के गाने लिखने से कर दिया था इनकार

फैंस के लिए लिखी खास बात

सिंगर ने आगे कहा, ‘हाँ, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना भावुक नहीं होना चाहिए, क्योंकि मीडिया वाले अच्छी तरह जानते हैं कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है. मैंने सबक सीख लिया है. अब से मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करने वाली हूं. बेचारी भावुक नेहू इस दुनिया के लिए बहुत भावुक है. माफी और धन्यवाद मेरे दोस्तों. चिंता मत करो मैं जल्द ही धमाके के साथ वापस आऊंगी, ढेर सारा प्यार.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऑटो के उड़े परखच्चे, वीडियो वायरल

सिंगर ने लिया टेम्परेरी ब्रेक

बता दें नेहा कक्कड़ ने बीते सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था. इस नोट में नेहा ने लिखा था कि मैं कुछ समय के लिए काम और अपने रिश्तों से ब्रेक ले रही हूं और आशा करती हूं कि आप मुझे समझेंगे. साथ ही नेहा ने पैप्स से अनुरोध किया था कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अकेला छोड़ दे और कोई भी उनकी फोटो ना ले. नेहा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से टेम्परेरी ब्रेक लिया है, जल्द ही सिंगर वापस नजर आएंगी.

First published on: Jan 20, 2026 07:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.