---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 12 मिनट की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म, जिसमें रूह कंपा देगी जानकी बोदीवाला की एक्टिंग, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध

Janki Bodiwala Supernatural Thriller Movie: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में जानकी बोदीवाला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया. ऐसे में आपको उनकी सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो रूह कंपाने वाली है. चलिए बताते हैं इसे आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 24, 2025 17:20
National Award Winner Janki Bodiwala, Janki Bodiwala supernatural thriller Movie
2 घंटे 12 मिनट की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म (Youtube Scrap)

Supernatural Thriller Movie On OTT Platform: 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्टार्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया. इस अवॉर्ड शो में साउथ एक्टर मोहनलाल को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 23 सितंबर 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस अवॉर्ड शो में एक और नाम काफी चर्चा रहा. वो कोई और नहीं बल्कि जानकी बोदीवाला का नाम है. उन्हें ‘वश’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला. ऐसे में आपको उनकी सुपरनेचुरल फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उनकी रूह कंपाने वाली एक्टिंग देखने के लिए मिलती है. उनकी ये फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध है.

दरअसल, हम जानकी बोदीवाला की डेब्यू फिल्म की बात कर रहे हैं, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह हिंदी सिनेमा जगत में पहली बार अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ के जरिए नजर आई थीं. ये एक सुपरनेचुरल साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वशीकरण और काले जादू के बारे में दिखाया गया था. 2 घंटे 12 मिनट की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में कमाल का सस्पेंस है. इसमें जानकी की एक्टिंग जबरदस्त थी. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. स्क्रीन पर एक्ट्रेस का दमदार अभिनय देख ऑडियंश अपनी पलकें तक नहीं झपका पाती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ओरिजिनल क्लाइमैक्स के साथ फिर रिलीज होगी ‘शोले’, सिडनी में गूंजेगी जय-वीरू की गूंज

क्या है ‘शैतान’ की कहानी?

वहीं, जानकी बोदीवाला की फिल्म ‘शैतान’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें अजय देवगन और आर माधवन लीड रोल में हैं. दोनों की कमाल की एक्टिंग फिल्म की कहानी को मजबूत बनाती है. इसके साथ ही फिल्म में जानकी, अजय की बेटी के रोल में दिखाई देती हैं. इसमें एक्ट्रेस ज्योतिका भी हैं, जो अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में होती हैं. फिल्म की कहानी वनराज यानी कि आर माधवन, कबीर (अजय देवगन) और जान्हवी (जानकी बोदीवाला) के इर्द-गिर्द ही घूमती है. मूवी में दिखाया गया है कि कबीर के परिवार के साथ वनराज की मुलाकात केवल 15 मिनट के लिए होती है और यही 15 मिनट उनकी जिंदगी की वो मुसीबत ले आता है, जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता है. वनराज, जान्हवी को काले जादू के जरिए अपने बस में कर लेता है. इसके बाद जो कुछ भी देखने के लिए मिलता है वो काफी डरावना और रोंगटे खड़े देने वाला होता है. इसका क्लाइमैक्स बेहद ही कमाल का होता है, जिससे यकीनन पलकें भी झपकाना मुश्किल होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने जा रही हैं ये 5 मूवीज, प्रभास की 2 ब्लॉबस्टर फिल्में भी लिस्ट में शामिल

इस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘शैतान’

इसके अलावा, अगर बात की जाए कि फिल्म ‘शैतान’ को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. थिएटर रिलीज के बाद फिल्म को जब ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था तब ये फिल्म कई दिनों तक नंबर वन पर ट्रेंड करती रही थी. इस मूवी को फैमिली मैन शो कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘आज सबने मेरी चाहत से मिला दिया…’, नेशनल अवॉर्ड मिलने के बीच वायरल हुई शाहरुख खान की ये इमोशनल स्पीच

First published on: Sep 24, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.