---विज्ञापन---

नाना पाटेकर ने Badshah के रैप का उड़ाया मजाक? शो में बंद हुई सिंगर की बोलती

Nana Patekar On Badshah: इंडियन आइडल 15 में नाना पाटेकर बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रैपर बादशाह के रैप का मजाक उड़ाया। अब इसका प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 30, 2024 09:28
Share :
Nana Patekar And Badshah
Nana Patekar And Badshah.

Nana Patekar On Badshah: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ के मंच पर पहुंचे। यह पहली बार था जब एक्टर किसी सिंगिंग रियलिटी शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे, जिसका प्रोमो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में नाना रैपर बादशाह के रैप का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने जज और प्रतियोगियों के सामने बादशाह के रैप का मजाक उड़ाया। यही नहीं उन्हें लाइव शो में परफॉर्म करने का चैलेंज तक दे डाला। अपना मजाक उड़ता हुआ देख बादशाह का भी चेहरा उतर गया।

नाना पाटेकर ने बंद की बोलती

बता दें कि सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में नाना पाटेकर शो में बतौर गेस्ट शामिल होने पहुंचे हैं। दरअसल, अभिनेता अपनी फिल्म ‘वनवास’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। उनके अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अनिल शर्मा भी इस शो का हिस्सा बने। इस दौरान नाना पाटेकर ने रैपर का सभी के सामने मजाक उड़ा डाला। उन्होंने बादशाह से कहा कि वह किस तरह से रैप करते हैं यह उन्होंने कभी सुना ही नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Malaika Arora का डांस देख क्यों भड़कीं गीता कपूर? सरेआम दे डाली धमकी!

यहां देखें वायरल प्रोमो

वायरल प्रोमो में आप देख सकते हैं कि एक प्रतियोगी की मां शो के जज बादशाह से सवाल पूछती हैं कि वह जो रैप करते हैं, वो कैसे कर लेते हैं? जैसे ही रैपर जवाब देने चले तो नाना पाटेकर ने उनकी बात को काटते हुए कहा, ‘मैंने तुझे कभी सुना नहीं है बेटा, किस तरह से होता है वो?’ अभिनेता के इस सवाल पर बादशाह कहते हैं, ‘जैसे आप अभी आए और मुझसे बहुत प्यार से मिले। अगर आप सुन लेते तो शायद नहीं मिलते।’ रैपर का जवाब सुनकर नाना पाटेकर अजीब सा एक्सप्रेशन देते हैं, जिसके बाद सिंगर की बोलती बंद हो जाती है।

---विज्ञापन---

यूजर्स भी दे रहे रिएक्शन

दोनों का यह वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘इसे तो फालतू में शो पर रखा है। यह किसी भी काम का नहीं है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हनी सिंह को सुनना चाहिए, ये फालतू का है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘नाना से पंगा नहीं लेना।’ एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘लगता है कि हनी गैंग के लोग हैं यह।’ इस तरह यूजर्स वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब बादशाह की रैप का मजाक उड़ा हो। इससे पहले बादशाह ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ एक लाइव वीडियो रखा था। उस दौरान बादशाह ने गुरु रविशंकर को भगवान शिव से जुड़ा एक रैप सॉन्ग सुनाया था। रैप सुनने के बाद रवि शंकर ने रैपर से कहा था कि उन्होंने जो लाइनें अभी सुनाई हैं, अब वह उसे गाकर सुनाएं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इस वजह से लोगों ने रैपर को काफी ट्रोल भी किया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 30, 2024 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें