---विज्ञापन---

Naach Baby Song Out: लहंगा चोली पहन गरबा करती नजर आईं सनी लियोनी, देखें वीडियो

Naach Baby Song Out: सोशल मीडिया सेंसेशन सनी लियोनी (Sunny Leone) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में स्टार का नया गाना ‘नाच बेबी’ (Naach Baby Song) सॉन्ग रिलीज हुआ है। गाना आउट ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अभी पढ़ें –Brahmastra रिलीज से पहले आलिया भट्ट ने दिया फैंस को खास […]

Edited By : Richa Chandan | Updated: Sep 7, 2022 12:08
Share :

Naach Baby Song Out: सोशल मीडिया सेंसेशन सनी लियोनी (Sunny Leone) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में स्टार का नया गाना ‘नाच बेबी’ (Naach Baby Song) सॉन्ग रिलीज हुआ है। गाना आउट ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

अभी पढ़ें Brahmastra रिलीज से पहले आलिया भट्ट ने दिया फैंस को खास तोहफा, किया ये अनाउंसमेंट

---विज्ञापन---

गरबा करती आईं नजर

सॉन्ग ‘नाच बेबी’ में सनी लियोनी देसी अवतार में नजर आ रही हैं।जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है लहंगे में दिख रही हैं। लहंगे में सनी लियोनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कभी व्हाइट लहंगा चोली तो कभी पिंक अटायर में बेहद हसीन लग रही हैं।अपनी अदाओं से सनी फैंस को मदहोश कर रही हैं।सनी का यह दिलकश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

---विज्ञापन---

रेमो संग थिरकीं सनी लियोनी

इस वीडियो सॉन्ग में सनी लियोनी संग मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) संग डांस करती नजर आ रही हैं। रेमो संग सनी की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है।वीडियो सॉन्ग में रेमो और सनी के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री नजर आ रही है। भूमि द्विवेदी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर यह गाना छा गया है। रेमो और सनी की जोड़ी इंटरनेट वर्ल्ड में धमाल मचा रही है।

अभी पढ़ें Arshdeep Singh के सपोर्ट में उतरे Ayushmann Khurrana, वीडियो के जरिए की ये अपील

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं सनी लियोनी

एडल्ट फिल्मों से निकल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सनी लियोनी ने मूवी ‘जिस्म 2’ (Jism 2) से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने इसके बाद ‘रागिनी एमएमएस’ (Ragini MMS) जैसी फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वहीं सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अपनी पिक्चर्स और वीडियो साझा करती हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Richa Chandan

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 06, 2022 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें