---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 से बाहर आते ही मुस्कान बामने को हुआ पछतावा? किए कई बड़े खुलासे

Muskan Bamne Bigg Boss 18 Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से मुस्कान बामने का सफर खत्म हो गया है। शो से बाहर आने के बाद मुस्कान ने कई सारी बातें की और अपनी मानसिक स्थिति पर बात की।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 26, 2024 09:25
Share :

Muskan Bamne Eviction Interview: बिग बॉस 18 में दूसरा इविक्शन हो चुका है। ‘अनुपमा’ की लाडली एक्ट्रेस मुस्कान बामने मिड वीक पर सलमान खान के शो से बाहर आ गई हैं। उनका इविक्शन जनता के वोट्स के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों के वोटों के आधार पर हुआ है। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मुस्कान ने अपनी जर्नी पर खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि घर में रहते हुए वह कुछ ज्यादा ही सोचने लगी थीं।?

बता दें कि जब से एक्ट्रेस ने रियलिटी शो में एंट्री की थी, उन्हें बहुत कम बार कैमरे पर देखा गया। शो में उनका योगदान सबसे कम था। यही वजह है कि घरवालों ने उन्हें घर में सबसे कम योगदान देने के चलते वोट किया और मुस्कान का सफर शो से खत्म हो गया।

---विज्ञापन---

मुस्कान बामने ने किए कई खुलासे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान बामने ने बिग बॉस 18 से इविक्शन के बाद बातचीत करते हुए कई खुलासे किए और अपनी मन स्थिति पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि अपनी जर्नी के बारे में उन्हें क्या कहना है? इस पर बात करते हुए मुस्कान ने कहा, ‘मैंने अपनी जर्नी का खूब लुत्फ उठाया है। मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस था। भले ही मैं इंट्रोवर्ट हूं लेकिन मुझे बहुत मजा आया।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश-आरफीन की रैंकिंग से आप कितने सहमत?, यूजर्स के लिए टॉप पर कौन?

किस बात का हुआ पछतावा

बता दें कि बिग बॉस 18 में ढाई हफ्ते तक रहीं मुस्कान स्क्रीन पर काफी परेशान दिखाई दी थीं। जब उनके मानसिक स्थिति के बारे में पूछा गया तो मुस्कान ने कहा, ‘शो के दौरान एक वक्त ऐसा आया था, जब मुझे लगने लगा कि यहां कोई ऐसा नहीं जिससे मैं खुलकर बात करूं। लोग अपने-अपने ग्रुप में रहते थे, दोस्ती बढ़ रही थी, इसलिए मुझे लगा कि शायद वो मेरी बात सुनना नहीं चाहते।’ मुस्कान ने बातों ही बातों में हिंट दिया उन्हें शायद एक बात का पछतावा है। उन्होंने कहा, ‘शो के दौरान मैं बहुत ज्यादा सोचने लगी थी। इसकी वजह से अभिभूत हो गई थी। बहुत ज्यादा सोच उनके लिए एक दिक्कत बन गई थी।’

अपनी मेंटल स्थिति पर बात करते हुए मुस्कान बामने ने कहा कि बिग बॉस के अंदर में मानसिक रूप से उनपर कोई असर नहीं पड़ा। वो बहुत ज्यादा सोचने लगी थीं। उनके लिए पहला हफ्ता थोड़ा मुश्किल था लेकिन इसके बाद वो अन्य सदस्यों के साथ घुलने-मिलने लगी थीं। उनके को-कंटेस्टेंट्स भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट करते थे। मुस्कान ने कहा, ‘मुझे सब कहते थे कि शो में रहने के लिए मुझे कुछ करना होगा। चाहे फिर लड़ाई ही क्यों न हो। हालांकि मैं ऐसा नहीं कर सकी। मैंने पूरी कोशिश की लेकिन अपना योगदान नहीं दे पाने की वजह से मैं ज्यादा परेशान रहने लगी।’

राशन की नहीं रही कोई कमी

मुस्कान ने आगे कहा कि घर में राशन को लेकर जो ड्रामा हुआ था, वह दर्शकों ने नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह सही था या गलत लेकिन अविनाश के पास कोई पावर नहीं थी। कंटेस्टेंट्स भूखे नहीं थे, सभी को उचित राशन मिल रहा था। हर दिन खाना बनता था और सभी खाते थे। लोगों को बस अविनाश के बोलने के तरीके और उसके कमेंट्स से दिक्कत थी।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 26, 2024 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें