---विज्ञापन---

Israel जाने का था Munmun Dutta का प्लान, इस बदलाव के कारण बच गई एक्ट्रेस की जान

TMKOC Munmun Dutta On Israel War: बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता का कहना है कि वो इस वक्त इजराइल में ही अटकी हुई होतीं अगर आखिरी वक्त पर उनके प्लान में बदलाव न आता।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 9, 2023 12:04
Share :
TMKOC Munmun Dutta On Israel War
Image Credit: Instagram

TMKOC Munmun Dutta On Israel War: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अभी-अभी सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस एक बड़ी मुसीबत में फंसते-फंसते बची हैं। इजराइल में इस वक्त क्या हालात हैं इससे तो सभी लोग वाकिफ हैं। हाल ही पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) वहां पर चल रही जंग के बीच फंस गई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस को सुरक्षित वापिस इंडिया लाया जा चुका है। लेकिन अब बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का कहना है कि वो भी इस वक्त इजराइल में ही अटकी हुई होतीं अगर आखिरी वक्त पर उनके प्लान में बदलाव न आता।

यह भी पढ़ें:

संस्कारी अवतार छोड़ Wamiqa Gabbi ने इंटीमेट सीन्स से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर फैंस को पूरी कहानी सुनाई है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पासपोर्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं ये सोचकर कांप रही हूं कि इस वक्त मैं इजराइल में हो सकती थी। मेरी टिकट्स बुक हो गई थी लेकिन मुझे इस अगले हफ्ते तक के लिए इसे पोस्टपोन करना पड़ा क्योंकि मेरी नाइट शिफ्ट अचानक से एक्सटेंड हो गई। दरअसल, इसमें कुछ एक्सट्रा सीन्स ऐड करने पड़े थे। जितना मुझे उस वक्त उदास महसूस हो रहा था, उतना भी मुझे भरोसा हो गया है कि किसी शक्ति ने मुझे मरने से बचा लिया।’

TMKOC Munmun Dutta On Israel War

Image Credit: Instagram

वायरल हुआ पोस्ट

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मैं नहीं जानती कि अपना आभार क्या और कैसे व्यक्त करूं। ये इस तथ्य को दोहराता है कि ईश्वर है और
जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। मुझे आशा है कि इजराइल को शांति मिलेगी, दुनिया को शांति मिलेगी।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी फैंस ये सुनकर सन्न रह गए हैं।

फैंस भी ले रहे सुकून की सांस

हालांकि, ये राहत की बात है कि एक्ट्रेस एकदम ठीक हैं और वो जंग में नहीं फंसी। उनका इजराइल जाने का प्लान कैंसिल होना उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। अब फैंस इस खबर को सुनकर राहत की सांस ले पा रहे हैं। वही, बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो मुनमुन दत्ता अब टीवी के पॉपुलर शो TMKOC से दूर हो चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और व्लोगिंग के ज़रिये भी फैंस से जुड़ी रहती हैं।

First published on: Oct 09, 2023 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें