---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

90s किड का फेवरेट MTV चैनल हो रहा बंद! 44 तक मिला ऑडियंस का प्यार; जानें क्यों था ये स्पेशल

MTV Channel: 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट चैनल MTV बंद होने जा रहा है. 44 साल तक ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला ये चैनल अब टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा. एक समय था जब चैनल का क्रेज ऑडियंस में जोरों-शोरों पर था. चलिए आपको भी बताते हैं इस चैनल में क्या स्पेशल था?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 3, 2026 08:48
mtv channel shutting down
बंद हो रहा MTV चैनल!

MTV Channel: भारत में 90 के दशक के बच्चों के दिलों पर राज करने वाला टीवी चैनल एमटीवी बंद होने जा रहा है. 44 सालों तक ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले इस चैनल ने म्यूजिक के साथ-साथ कई रियलिटी शोज दिए हैं. ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे ट्रेंडिंग रियलिटी शोज देकर इस चैनल ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. लेकिन अब ये टीवी चैनल ऑडियंस की नजरों में धुंधला होता जा रहा है. सोशल मीडिया के जमाने में अब चैनल की ऑडियंस कम होती नजर आ रही हैं, ये ही वजह है कि एमटीवी चैनल बंद हो रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं 90s किड के लिए ये चैनल क्यों स्पेशल रहा है?

चैनल में क्या था स्पेशल?

90 के दशक में MTV चैनल की पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा थी. इस चैनल पर बॉलीवुड से लेकर पंजाबी तक के गाने ऑडियंस को सुनने को मिलते थे. अगर किसी को भी ट्रेंडिंग गाने या आइकॉनिक गाने सुनने होते थे तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहला नाम MTV ही आता था. गानों के साथ-साथ इस चैनल ने ऑडियंस को अपने यूनिक रियलिटी शोज से भी खूब एंटरटेन किया है. साथ ही ये सेलिब्रिटिज के जीवन से जुड़ी खबरें भी ऑडियंस तक पहुंचाता था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पापा की ‘हकीकत’ देखी…’, Border 2 के ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट में छलके सनी देओल के आंसू

पॉप कल्चर से कराया रूबरू

MTV चैनल ने ऑडियंस को एमिनेम, माइकल जैक्सन, मडोन और ब्रिटनी स्पियर्स जैसे सितारों के गानों से भी रूबरू कराया है. इस चैनल ने हमें निखिल चोपड़ा, साइरस ब्रॉचा और मिनी माथुर जैसे वीडियो जॉकी भी दिए हैं. इसी चैनल की वजह से इन लोगों ने भी ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई थी. वहीं इस चैनल की खासियत थी कि इसने ऑडियंस को कई फेमस टीवी रियलिटी शोज दिए हैं. इनमें ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे शोज शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 7.8 IMDB रेटिंग वाली फिल्म, जो पहली बार ऑस्कर में हुई थी नॉमिनेट, जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड

बंद होने की वजह

90s से 2000 तक के बीच में इस चैनल का क्रेज लोगों को काफी गहरा था. इसी चैनल ने ऑडियंस को पॉप कल्चर से रूबरू करवाया था. इसी को देखते-देखते ऑडियंस को भी पता चला कि दुनिया में किस तरह का फैशन चल रहा है. वहीं जब गूगल और सोशल मीडिया पर MTV चैनल बंद होने का ट्रेंड चला तो हर कोई हैरान रह गया. हालांकि आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया और ओटीटी की दुनिया में ही ज्यादा टाइम बिताते हैं तो इस चैनल का क्रेज ऑडियंस में कम होता दिखाई दे रहा है, ये ही वजह है कि आज ये चैनल बंद होने की कगार पर आ गया है.

First published on: Jan 03, 2026 08:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.