Moushumi Chatterjee: कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने करियर के पीक पर पहुंचने के बाद शादी करने का फैसला किया। हालांकि शादी के बाद भी उन्होने फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत किसने की?
एक मशहूर अभिनेत्री, जिसने 15 साल की उम्र में शादी कर ली और 17 साल की उम्र में मां बन गई। इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बॉलीवुड में शादी के बाद अपना करियर जारी रखने वाली पहली महिला बन गई।
यह भी पढ़ें- Sushmita Sen ने जियाना को जन्मदिन पर दिया खास गिफ्ट, भतीजी पर यूं प्यार लुटाती दिखीं Miss Universe
हिंदी और बंगाली सिनेमा में दिखाया जलवा
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की, जिन्होंने 1970 और 1980 के दशक में हिंदी और बंगाली सिनेमा में अपने अभिनय का जबरदस्त जलवा दिखाया। बता दें कि उन्होंने 10 साल की उम्र में साल 1967 की बंगाली फिल्म ‘बालिका बधु’ से अभिनय की शुरुआत की थी। बताते चलें कि एक्ट्रेस का असली नाम इंदिरा था और मौसमी उनका स्क्रीन नाम बन गया।
इसलिए कम उम्र में हुई एक्ट्रेस की शादी
बालिका बधू के बाद, मौसमी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी लेकिन जब वह दसवीं कक्षा में थी तब उन्होंने शादी कर ली। अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में लेहरन के साथ एक इंटव्यू में इसके पीछे की वजह भी साझा की है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता अपनी बड़ी बहन के बहुत करीब थे और वह कैंसर की आखिरी स्टेज में थी। उनकी आखिरी इच्छा मेरी शादी होते देखना थी। इसलिए, मेरे ससुर ने सुझाव दिया कि शादी हो जानी चाहिए। मैंने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी। मुझे लगभग उसी समय एक फिल्म भी मिली।
बड़े पर्दे पर अपना चेहरा देखकर खुश हो जाती थी- मौसमी
मौसमी ने मशहूर भारतीय संगीत निर्देशक और गायक हेमंत राव के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की। उनकी शादी के बाद इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता भी बढ़ गई। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 17 साल की उम्र में मैं मां बन गई। मैं उस समय सफलता का मतलब भी नहीं समझती थी। मैं बस बड़े पर्दे पर अपना चेहरा देखकर खुश हो जाती थी।
इसलिए सनी देओल को डांटा था
बता दें कि एक बार जब सनी फोन पर बात करने में व्यस्त थे और सेट पर देर से पहुंचे तो मौसमी ने उन्हें खूब डांटा और कहा कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की प्रतिष्ठा को बर्बाद न करें। ऐसा सुनकर ‘गदर 2’ अभिनेता हैरान रह गए और बाद में उन्होंने अभिनेत्री से इसके लिए माफी मांगी। इतना ही नहीं बल्कि चटर्जी को उनके बेबाक रवैये के कारण कई फिल्मों से रिप्लेस भी कर दिया गया।