हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/1 घंटे 52 मिनट की वो फिल्म, जिसको देख कांप जाएगी रूह, हलक में अटक सकती है सांस
एंटरटेनमेंट
1 घंटे 52 मिनट की वो फिल्म, जिसको देख कांप जाएगी रूह, हलक में अटक सकती है सांस
Popular Horror Film: अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो कमाल का हॉरर एक्सपीरियंस देती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन-सी फिल्म है?
Popular Horror Film: थिएटर से लेकर ओटीटी तक हॉरर फिल्में आती रहती हैं. कुछ फिल्मों को देखकर उतना डर नहीं लगता है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए. इन फिल्मों में इतना डर होता है कि कमजोर दिल वाले की सांस भी हलक में अटक जाए. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…
सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एक इंडोनेशिया सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका नाम ‘सुमाला’ है. इस फिल्म ने ओटीटी पर आते ही तहलका मचा दिया था और ये लोगों को बेहद पसंद भी आई थी. इतना ही नहीं बल्कि इसे देखने के बाद लोगों का सामना सीधे डर से हुआ था और फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=CbO9zAfFYYM
2024 में हुई थी रिलीज
साल 2024 में आई इस फिल्म में समाला और कुमाला का किरदार माकायला रोज हिली ने निभाया था. ये फिल्म आपको बाकी दूसरी हॉरर फिल्मों से अलग एक्सपीरियंस देती है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी दो जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक फिजिकली से कमजोर होती है, जबकि दूसरी मर चुकी होती है.
फिल्म की कहानी
दूसरी बहन की आत्मा भटकती प्रेत आत्मा बनकर लौटती है. फिल्म में उनकी मां एक खतरनाक अनुष्ठान करती है, जिससे अनजाने में कुछ सुपरनैचुरल शक्ति जाग उठती हैं. इसके बाद पिता डर से उस बच्ची को मार डालता है, लेकिन उसकी आत्मा वापस आकर बदले की आग में सबको झोंकने लगती है और ये ही इस फिल्म का सबसे अहम भाग है, जो लोगों को अलग एक्सपीरियंस देता है.
हॉरर शौकीनों के लिए बेस्ट ऑप्शन
इस फिल्म की बात करें तो IMDb पर इसे 5.8/10 के आसपास की रेटिंग मिली है. फिल्म को रॉटन टोमेटोज पर औसत 3.5/5 स्टार मिले हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और घर बैठे कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.
Popular Horror Film: थिएटर से लेकर ओटीटी तक हॉरर फिल्में आती रहती हैं. कुछ फिल्मों को देखकर उतना डर नहीं लगता है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए. इन फिल्मों में इतना डर होता है कि कमजोर दिल वाले की सांस भी हलक में अटक जाए. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…
सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एक इंडोनेशिया सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका नाम ‘सुमाला’ है. इस फिल्म ने ओटीटी पर आते ही तहलका मचा दिया था और ये लोगों को बेहद पसंद भी आई थी. इतना ही नहीं बल्कि इसे देखने के बाद लोगों का सामना सीधे डर से हुआ था और फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था.
---विज्ञापन---
2024 में हुई थी रिलीज
साल 2024 में आई इस फिल्म में समाला और कुमाला का किरदार माकायला रोज हिली ने निभाया था. ये फिल्म आपको बाकी दूसरी हॉरर फिल्मों से अलग एक्सपीरियंस देती है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी दो जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक फिजिकली से कमजोर होती है, जबकि दूसरी मर चुकी होती है.
फिल्म की कहानी
दूसरी बहन की आत्मा भटकती प्रेत आत्मा बनकर लौटती है. फिल्म में उनकी मां एक खतरनाक अनुष्ठान करती है, जिससे अनजाने में कुछ सुपरनैचुरल शक्ति जाग उठती हैं. इसके बाद पिता डर से उस बच्ची को मार डालता है, लेकिन उसकी आत्मा वापस आकर बदले की आग में सबको झोंकने लगती है और ये ही इस फिल्म का सबसे अहम भाग है, जो लोगों को अलग एक्सपीरियंस देता है.
---विज्ञापन---
हॉरर शौकीनों के लिए बेस्ट ऑप्शन
इस फिल्म की बात करें तो IMDb पर इसे 5.8/10 के आसपास की रेटिंग मिली है. फिल्म को रॉटन टोमेटोज पर औसत 3.5/5 स्टार मिले हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और घर बैठे कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.