TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Year Ender 2025: पवन सिंह से खेसारी लाल तक, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले भोजपुरी स्टार्स, एक पर लगा था छेड़छाड़ का आरोप

2025 Most Controversial Bhojpuri Actor: साल 2025 के आखिरी में आपको भोजपुरी के उन स्टार्स के बारे में बात रहे हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे. इसमें से एक एक्टर पर छेड़छेड़ा के आरोप भी लगे थे. देखिए लिस्ट में किस-किसका नाम है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 12, 2025 17:35
2025 Most Controversial Bhojpuri Actor
2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले भोजपुरी स्टार्स

2025 Most Controversial Bhojpuri Actors: साल 2025 खत्म होने वाला है. ये साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा साबित हुआ. 2025 में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के स्टार्स के साथ बहुत कुछ हुआ. कोई फिल्मों तो कोई निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहा. ऐसे में आज आपको भोजपुरी के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल किसी ना किसी वजहों से चर्चा में रहे. इसमें ज्यादातर एक्टर्स विवादों की वजह से छाए रहे. यहां तक कि एक स्टार पर तो छेड़छाड़ का आरोप तक लगा था. देखिए लिस्ट…

पवन सिंह-पत्नी ज्योति सिंह संग तलाक

2025 में पवन सिंह और ज्योति सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ज्योति सिंह ने अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर काफी बवाल मचाया था. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खूब चला था. पवन सिंह पर ज्योति ने गर्भपात तक कराने का आरोप लगाया था. वहीं, पवन सिंह ने उन पर विधायकी का चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था कि वह ये सब टिकट पाने के लिए कर रही हैं. दोनों के बीच काफी बखेड़ा हुआ था. इस बीच खेसारी ने उनका सपोर्ट भी किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वो हॉलीवुड के लायक हैं…’, Akshaye Khanna के लिए स्कूल के दिनों में पागल थीं करीना कपूर, कहा- ‘बहुत क्यूट हैं’

खेसारी-पवन सिंह के बीच विवाद

खेसारी लाल और पवन सिंह का विवाद जगजाहिर है लेकिन, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी. फिर इनके बीच मामला फिर गरमा गया था, जब उन्होंने ज्योति सिंह का सपोर्ट किया और पावरस्टार पर जमकर निशाना साधा. खेसारी लाल ने ज्योति सिंह को चुनाव में जिताने की बात भी कही थी. उन्होंने एक्टर की निजी जिंदगी पर कटाक्ष किया था और कहा था,’मैं तो अपनी पत्नी के साथ रहता हूं.’ फिर बाद जब काफी विवाद गहराया था तो उन्होंने लाइव आकर कहा था कि कई लोगों को नंगा कर देंगे. साथ ही पवन के चरित्र पर भी सवाल उठाया था.

---विज्ञापन---

खेसारी लाल ने निरहुआ और रवि किशन पर भी साधा था निशाना

इतना ही नहीं, खेसारी लाल को रवि किशन और निरहुआ पर भी निशाना साधते हुए कहा था. कई इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि निरहुआ उनके लिए पिता के जैसे हैं. वो ना होते तो वह इंडस्ट्री में नहीं आ पाते फिर पवन सिंह के लिए भी यही बात की थी. रवि किशन के सपोर्ट की बात कही थी. लेकिन चुनाव के दौरान एक्टर ने उन पर निशाना साधा था और कहा था कि अगर उनको क्रेडिट दे दिया तो इसका मतलब ये नहीं कि वो भगवान हो गए. मेरी जगह किसी ने एक्टिंग नहीं की गाना नहीं गाया. ये सब कुछ मैंने किया उन्होंने ने नहीं. उन्होंने इन स्टार्स की मदद से बाद में साफ इनकार भी कर दिया था.

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की आखिरी इच्छी रह गई अधूरी, हेमा मालिनी ने ‘ही-मैन’ के निधन के 17 दिन बाद किया खुलासा

पवन सिंह पर अंजिल राघव ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

इसके अलावा पवन सिंह एक और वजह से काफी लाइमलाइट में रहे थे. इस साल 27 अगस्त, 2025 को पवन सिंह अपनी को-एक्ट्रेस और हरियाणवीं स्टार अंजलि राघव के साथ गाना ‘सइयां सेवा करे’ में काम किया था. इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों साथ में बिहार में एक मंच पर साथ दिखे थे. जहां पर एक्टर को को-एक्ट्रेस की कमर पर हाथ लगाते हुए देखा गया था, जिसके बाद अंजलि ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. मामला काफी गरमाया था. हालांकि, बाद में पवन ने इसके लिए माफी मांग ली थी और अंजलि ने कभी भी भोजपुरी में काम ना करने की कसम भी खाई थी.

खेसारी लाल-काजल राघवानी अफेयर विवाद 

खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच पिछले साल काफी विवाद रहा था. एक्ट्रेस ने उन पर अश्लील फोटो रखने का आरोप लगाया था. यहां तक कि भोजपुरी एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया था कि खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था और वह उनके साथ पत्नी की तरह रही हैं. काजल ने दावा किया था कि वह उनके साथ 5 साल तक रिलेशनशिप में रही थीं लेकिन बाद में खेसारी ने इन सब बातों से इनकार कर दिया था. ऐसे में दोनों इस साल भी उसी मामले को लेकर चर्चा में रहे थे. खेसारी ने कई बार काजल संग रिश्ते पर बात की थी और अपने अफेयर से इनकार किया था.

First published on: Dec 12, 2025 05:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.