This Christmas 2025 Movies Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाघरों का आपसी टकराव आम बात है. ये आज कोई नहीं होता है बल्कि गुजरे जमाने में भी कई बार देखने के लिए मिला है. इसमें कई बार सभी फिल्मों को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला तो कई बार ऐसा रहा कि इसमें से कुछ एक फिल्मों को ही फायदा मिल पाया. वहीं, जब कोई त्योहार या फिर इवेंट होता है तो उस मौके पर अक्सर फिल्मों का क्लैश होता ही है. ऐसे में इस क्रिसमस 2025 के मौके पर आपको होने वाले महाक्लैश के बारे में बता रहे हैं, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन का जोरदार तड़का देखने के लिए मिलने वाला है. चलिए बताते हैं उन फिल्मों के बारे में…
वृषभ
मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘वृषभ’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अब इसकी रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें मोहनलाल का एक्शन अवतार देखने के लिए मिल रहा है. मूवी की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट वीडियो से पता चल रहा कि फिल्म की थीम पीरियड ड्रामा के जैसी रखी गई है. इसमें भरपूर एक्शन है. ‘वृषभ’ को इस क्रिसमस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसके साथ दो और फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
अल्फा
स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अल्फा’ की भी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है, जिसे 2025 के आखिरी में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट को ऑफिशियली ऐलान कर दिया गया है. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है. आलिया भट्ट पहली बार किसी स्पाई यूनिवर्स फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं, इस फिल्म के जरिए आलिया और शरवरी वाघ की फ्रैश जोड़ी स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है.
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेर तू मेरी’ पिछले काफी समय से चर्चा में है. ऐसे में अब इसकी भी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आने वाली है. इसके पहले दोनों फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई दे चुके हैं. फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेर तू मेरी’ को 25 दिसंबर, 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘कोई पछतावा नहीं…’, सनी देओल की इस एक्ट्रेस ने पहली बार ऋषि कपूर संग दिया था बिकिनी सीन, हो गई थीं नर्वस
गौरतलब है कि इस क्रिसमस 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में एक्शन से लेकर रोमांस तक का तड़का लगने वाला है. लेकिन, अब देखना होगा कि दर्शकों को क्या पसंद आता है. वैसे इस साल रोमांटिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा रहा है. तो अब साल के आखिरी में देखना होगा कि कार्तिक और अनन्या की रोमांटिक फिल्म बाजी मार पाती है या नहीं. या फिर एक्शन फिल्म का जलवा देखने के लिए मिलता है. ये तो अब वक्त आने के बाद ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें: विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म










