---विज्ञापन---

‘इनके नखरे शुरू…’, Akshay Kumar की ‘OMG 2’ के डायरेक्टर ने फिल्मों को लेकर कह दी ऐसी बात

OMG 2 Director Amit Rai: हाल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'OMG 2' के डायरेक्टर अमित राय ने हाल में फिल्मों को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि 'यहां चाय से ज्यादा केतली गरम होती है'।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 14, 2023 10:22
Share :
OMG 2 Director Amit Rai
OMG 2 Director Amit Rai

OMG 2 Director Amit Rai: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले की फिल्म ‘OMG 2’ इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘गदर’ मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी। फिल्म की कहानी ‘सेक्स एजुकेशन’ पर आधारित है। इस फिल्म को अमित राय (Amit Rai) ने डायरेक्टर किया है। हाल में फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्मों को डायरेक्टर करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से उनको फिल्म में काम करने वाले स्टार्स और उनको मैनेज करने वालों आसपास के लोगों के नखरे उठाने पड़ते है।

‘ओएमजी 2’ के निर्देशक अमित राय ने हाल में एक बड़े मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि ‘उनके साथ ऐसा कई बार हुआ कि उनको स्टार्स के मैनेजर के नखरे उठाने पड़ते हैं, जो उनसे आकर बोलते हैं कि सर इतने बजे की शिफ्ट है और वो इतने बजे चले जाएंगे’। डायरेक्टर आगे बताते हैं कि ‘कभी वो बोलते हैं कि नाइट शूट नहीं करेंगे। सर ये नहीं करेंगे, वो नहीं करेंगे। सर ऐसे नहीं करें, वैसे नहीं करेंगे’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 15 के एपिसोड में हुआ कुछ ऐसा, Amitabh ने कर दी शो होस्ट से बदलकर मैरिज काउंसलर बनाने की मांग

OMG 2 के डायरेक्टर को फेस करना पड़ता है ये सब 

निर्देशक अमित राय ने आगे बताया था कि ‘फिर जब हम खुद स्टार्स से बात करने को कहते हैं तो उनके मैनेजर का कहना है कि नहीं-नहीं आपको केवल हमसे बात करना है’। डायरेक्टर का कहना है कि ‘मैंने देखा है कि यहां चाय से ज्यादा केतली गरम होती है। यहां एक्टर बिल्कुल वैसी ही है, जो दिखने में बहुत सुंदर लग रही थी। एक्टर तो बड़े प्यार से बात करते हैं’। उन्होने आगे कहा कि ‘वो अपनी तैयारी भी कर लेते हैं’। अगर उनसे कुछ बदलाव की बात करो, तो वो मान भी जाते हैं।

---विज्ञापन---

‘एक शॉट अच्छा नहीं हुआ तो नखरे शुरू’

‘OMG 2’ के डायरेक्टर (OMG 2 Director Amit Rai) ने आगे कहा कि ‘स्टार्स अपनी तैयारी भी कर लेते हैं, अगर उनसे कुछ बदलाव की बात करो, तो वो मान भी जाते हैं, लेकिन उनके मैनेजर और आसपास के लोग शूटिंग शेड्यूल रैडी होने के बाद बोलते हैं कि ऐसा नहीं हो पाएगा। ये नहीं हो पाएगा और ये बताते हुए खुशी है कि इस मामले में खुशकिस्मत था कि मुझे इन सब चीजों का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 14, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें