दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट ‘मेट गाला’ का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस इवेंट में दुनियाभर के तमाम स्टार्स अपने फैशन का जलवा दिखाते हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के तमाम सितारे इस इवेंट में शामिल होते हैं। फिल्मी सेलेब्स के अलावा मशहूर डिजाइनर और सांस्कृतिक प्रतीक भी रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाते हैं। इस इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत किया करते थे, लेकिन अब कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को इस इवेंट से बैन किया गया है।
मेट गाला में बैन हैं डोनाल्ड ट्रंप
शेनोज के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो कभी मेट गाला में नियमित रूप से शामिल होते थे अब वो इस इवेंट से ब्लैकलिस्टेड हैं। साल 2017 में जेम्स कॉर्डन के साथ लेट शो पर एक इंटरव्यू में विंटोर ने ट्रंप को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में नामित किया, जिसे वह फिर कभी आमंत्रित नहीं करेंगी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मेलानिया का आधिकारिक तौर पर नाम नहीं लिया था। इसके बाद से ही कथित तौर पर ट्रंप परिवार इस इवेंट में नहीं देखा गया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मेलानिया को किया था प्रपोज
गौरतलब है कि साल 2016 के बाद से ही इवांका ट्रंप मेट गाला की शोभा नहीं बढ़ा रही हैं। हालांकि, उनके बैन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शेनोज की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा लगता है कि पूरी ट्रंप फैमिली को इस फैशन शो से बैन कर दिया गया है। वैसे इसको लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि मेट गाला में ही ट्रंप ने मेलानिया ट्रंप को प्रपोज भी किया था।
View this post on Instagram
भारतीय स्टार्स भी बढ़ाते हैं शोभा
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में हिंदी सिनेमा के भी तमाम स्टार्स शामिल होते हैं और अपने देश का नाम रोशन करते हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ईशा अंबानी, नताशा पूनावाला, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स शामिल हैं। इस साल कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी इस इवेंट में शिरकत करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf का बोनस ट्रेलर रिलीज, शादी की उलझनों में दिखे Rajkummar Rao










