Vishwambhara Mega Blast Glimpse Netizens Reaction: साउथ के पॉपुलर एक्टर और मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों फिल्म ‘विश्वंभरा’ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कल यानी 22 अगस्त को चिरंजीवी का बर्थडे है और इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है। बर्थडे से पहले चिरंजीवी की फिल्म ‘विश्वंभरा’ का मेगा ब्लास्ट ग्लिम्पस रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस पर यूजर्स का क्या रिएक्शन है?
‘विश्वंभरा’ के मेगा ब्लास्ट ग्लिम्पस पर यूजर्स की क्या राय?
चिरंजीवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक पर यूजर्स का रिएक्शन भी आ गया है। एक यूजर ने इसे देखने के बाद लिखा कि चिरंजीवी की एंट्री कमाल की है। दूसरे यूजर ने कहा कि क्या कमाल का टीजर है। तीसरे यूजर ने कहा कि कमाल का सीन है टीजर में। एक और ने कहा कि अमेजिंग टीजर है। एक और ने कहा कि हैप्पी बर्थडे मेगास्टार। एक और ने लिखा कि सुपर, मजा आ गया। एक और ने कहा कि सुपर, एडवांस में हैप्पी बर्थडे।

नेटिजंस ने की तारीफ
इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि ‘विश्वंभरा’ ने कमाल कर दिया। एक और ने लिखा कि बहुत ही शानदार। एक और ने कहा कि सुपर। इस तरह यूजर्स ने ‘विश्वंभरा’ का मेगा ब्लास्ट ग्लिम्पस देखने के बाद इसकी तारीफ की है। हर किसी को फिल्म की पहली झलक बेहद पसंद आ रही है। फिल्म की इस पहली झलक में चिरंजीवी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
मेगा ब्लास्ट ग्लिम्पस में क्या?
फिल्म ‘विश्वंभरा’ का मेगा ब्लास्ट ग्लिम्पस एक बच्चे के वाइसओवर से शुरू होता है। इसके बाद इसमें विजुअल नजर आते हैं और बैकग्राउंड में वाइसओवर चल रहा है। साथ ही कमाल का एक्शन भी देखने को मिलता है। इसके बाद मेगास्टार बेहद शानादर तरह से एंट्री करते हैं और जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आते हैं। मेगा ब्लास्ट ग्लिम्पस में चिरंजीवी का लुक कमाल का है। इसे देखने के बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Thalapathy Vijay कहां से लड़ेंगे चुनाव? सामने आया सीट का नाम