---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shark Tank India की शार्क Namita Thapar कौन? जिनकी नेटवर्थ करीब 600 करोड़

Namita Thapar Shark Tank India S4: सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया की शार्क नमिता थापर की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ है। आखिर कौन हैं नमिता, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 18, 2025 12:26
Namita Thapar
Namita Thapar

Namita Thapar Shark Tank India S4: सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया की शार्क और पुणे स्थित फार्मास्यूटिकल्स कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर इन दिनों सुर्खियों में हैं। नमिता फिलहाल शो के चौथे सीजन में बतौर शार्क नए-नए स्टार्टअप्स को फंड दे रही हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं नमिता यहां तक कैसे पहुंची हैं, चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में सबकुछ।

शार्क टैंक से मिली पहचान 

नमिता थापर को शार्क टैंक इंडिया में उनकी भूमिका से एक नई पहचान मिली। वो इस शो के चारों सीजन्स का हिस्सा रह चुकी हैं और शो के पहले सीजन में उन्हें हर एपिसोड के लिए आठ लाख रुपये मिलते थे। उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें Bummer, Altor, InACan और Wakao Foods जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। नमिता द्वारा किए गए निवेश के रिजल्ट में उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है और उनकी नेटवर्थ अब करीब 600 करोड़ रुपये के आसपास है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

कैसे हुई थी नमिता की शुरुआत?

नमिता ने अपनी शुरुआत एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स से की थी, जो उनके पिता सतीश मेहता ने स्थापित की थी। उनका शैक्षिक जीवन भी बहुत इंस्पायरिंग है। उन्होंने पुणे में अपनी स्कूलिंग की और फिर ICAI से चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका से MBA की डिग्री हासिल की और वहां उन्होंने एक मेडिकल डेवाइस कंपनी, Guidant Corporation में बिजनेस फाइनेंस हेड के रूप में काम किया।

नमिता थापर की लग्जरी लाइफस्टाइल 

नमिता थापर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। उनके पास पुणे में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें BMW X7, Mercedes-Benz GLE और Audi Q7 जैसी कारें शामिल हैं। एक बार शार्क टैंक इंडिया के साथी जज अमित जैन ने बताया था कि नमिता थापर 20 लाख रुपये के जूते पहनती हैं, जो उनकी शानदार जीवनशैली को दर्शाता है। नमिता थापर ने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में विकास थापर से शादी की है और वो साथ में इस कंपनी का नेतृत्व करते हैं।

नमिता की सफलता की कहानी

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स से लेकर शार्क टैंक इंडिया के जज बनने तक उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी हार नहीं मानी। उनका ये सफर साबित करता है कि अगर मेहनत और समर्पण के साथ किसी काम में लग जाएं तो सफलता जरूर मिलती है।

यह भी पढ़ें: JioHotStar का बड़ा फैसला, 9 चैनल्स पर गिरी गाज, 15 मार्च तक सभी होंगे बंद

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 18, 2025 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें