Glynis Johns Passes Away: मशूहर ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्लिनिस जॉन्स का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेत्री के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
साल 1964 में ब्लॉकबस्टर फिल्म म्यूजिकल “मैरी पोपिन्स” में एक जादुई नानी का किरदार निभाने वाली ग्लिनिस जॉन्स हमेशा ही अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेती थी।
यह भी पढ़ें- साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी Bebo, ‘टॉक्सिक’ से कन्नड़ डेब्यू को तैयार Kareena Kapoor!
'Mary Poppins' actress Glynis Johns dies at 100
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/v4nerqHAJA#GlynisJohns #Actor #MaryPoppins pic.twitter.com/sgfsgwr4Gv
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2024
ग्लिनिस जॉन्स ने दर्जनों फिल्मों में काम किया
बता दें कि ग्लिनिस जॉन्स एक बेहद शानदार कलाकार थीं। उन्होंने साल 1973 में स्टीफन सोंडहाइम संगीतमय “ए लिटिल नाइट म्यूजिक” में अपनी भूमिका के लिए टोनी पुरस्कार भी अपने नाम किया। इतना ही नहीं बल्कि साल 1960 में फिल्म “द सनडाउनर्स” के लिए वह ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुईं। ग्लिनिस जॉन्स के निधन पर प्रबंधक मिच क्लेम ने कहा कि जॉन्स ने अपने 60 साल से भी ज्यादा के लंबे फिल्मी करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है।
फिल्म “मैरी पोपिन्स” एक्ट्रेस के करियर की सबसे शानदार फिल्म
मिच क्लेम ने आगे कहा कि ग्लिनिस जॉन्स की सबसे शानदार फिल्म “मैरी पोपिन्स” रही। इस फिल्म में विनीफ्रेड बैंक्स की उनकी भूमिका ने हर किसी को उनका दिवाना बनाया। उनके लिए उनका काम सबसे पहले था। अपने काम के आगे वह किसी चीज को नहीं रखती थी। इसलिए उनका काम बेहद शानदार था। आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह हमेशा सबसे ज्यादा याद की जाएंगी।
जॉन्स ने छोटी उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था
बता दें कि ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्लिनिस जॉन्स का जन्म 5 अक्टूबर, 1923 को दक्षिण अफ्रीका के एक बिजनेस परिवार में हुआ था।उन्होंने बेहद छोटी उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई चीजों का सामना किया। बताते चलें कि ग्लिनिस जॉन्स का एक बेटा भी था, जो उनसे पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुका। इसकी वजह से वो अक्सर परेशान रहती थी।