---विज्ञापन---

Manoj Muntashir ने Sky Force के मेकर्स को दी धमकी, अक्षय कुमार की फिल्म पर विवाद क्यों?

Manoj Muntashir Angry on Sky Force Makers: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज से पहले विवाद में फंस गई है। लेखक मनोज मुंतशिर ने मेकर्स को क्रेडिट नहीं देने पर चेतावनी दी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 8, 2025 10:12
Share :
manoj muntashir threatens sky force makers over maaye song credit
Manoj Muntashir. File Photo

Manoj Muntashir Angry on Sky Force Makers: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नए साल पर अपनी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले फिल्म मेकर्स को गीतकार-पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर की तरफ से धमकी मिली है। दरअसल, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की टीम ने अपकमिंग सॉन्ग ‘माये’ लिखने का क्रेडिट मनोज मुंतशिर को नहीं दिया जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मनोज ने फिल्म मेकर्स, जियो सिनेमा, दिनेश विजान की मैडॉक और सारेगामा ग्लोबल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जियो सिनेमा ने जारी किया टीजर

बता दें कि मंगलवार को जियो सिनेमा की ओर से एक्स पर सॉन्ग ‘माये’ का टीजर शेयर किया था। इस सॉन्ग को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है जबकि तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है। टीजर को जारी करते हुए मेकर्स ने बी प्राक और तनिष्क बागची दोनों को क्रेडिट दिया है लेकिन मनोज मुंतशिर का जिक्र तक नहीं किया गया। ‘स्काई फोर्स’ मेकर्स ने ‘माये’ का टीजर जारी करते हुए कैप्शन दिया, ‘माये – उन वीरों को समर्पित एक श्रद्धांजलि जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sky Force ट्रेलर रिलीज के बाद अक्षय कुमार को क्यों आया गुस्सा? ट्रोलर्स का किया मुंह बंद

मनोज मुंतशिर का फूटा गुस्सा

‘स्काई फोर्स’ के मेकर्स ने टीजर के कैप्शन में मनोज मुंतशिर को टैग किया है लेकिन क्रेडिट नहीं मिलने पर लेखक भड़क गए हैं। उन्होंने जियो सिनेमा के ट्वीट को रीशेयर करते हुए लिखा, ‘कृपया ध्यान दें @jiostudios,@MaddockFilms @saregamaglobal ये सॉन्ग ना सिर्फ गाया और कंपोज किया गया है, बल्कि इसे किसी एक व्यक्ति ने लिखा भी है, जिसने इस सॉन्ग के लिए अपना सारा खून-पसीना बहा दिया है।’

स्काई फोर्स मेकर्स को दी चेतावनी

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘शुरुआती क्रेडिट से लेखकों का नाम हटाना शिल्प और बिरादरी के प्रति मेकर्स की ओर से घोर अनादर दर्शाता है। अगर उसे तुरंत ठीक नहीं किया गया जिसमें कल रिलीज होने वाला मेन सॉन्ग भी शामिल है तो मैं सॉन्ग को अस्वीकार कर दूंगा। साथ में सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून के सामने सुनी जाए। @IPRSmusic’ बता दें कि 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 08, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें