---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mannara Chopra की कैसी थी पिता के साथ बॉन्डिंग? निधन पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Mannara Chopra Father Passed Away: मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का बीते दिन सोमवार को निधन हो गया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस का अपने पिता के साथ कैसा बॉन्ड था?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jun 17, 2025 07:18
Mannara Chopra Father Passed Away
मन्नारा चोपड़ा के पिता का निधन हो गया है। Photo Credit- X

Mannara Chopra Father Passed Away: बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं मन्नारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता रमन राय हांडा का बीते दिन 16 जून, 2025 को निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर को खुद मन्नारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया। बताया जाता है कि मन्नारा चोपड़ा के पिता कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार को अपनी अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर से चोपड़ा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। आइए जानते हैं कि मन्नारा चोपड़ा की अपने पिता के साथ कैसी बॉन्डिंग थी?

मन्नारा का पिता संग कैसा था बॉन्ड?

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा अपने पिता रमन राय हांडा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थीं। वह अपने पिता के बेहद करीब थीं। मन्नारा को अपने पिता के साथ बॉन्डिंग को लेकर हमेशा बातचीत करते हुए देखा गया है। यही नहीं उन्होंने कई बार पब्लिकली जिक्र किया है कि उन पर अपने पिता का गहरा असर रहा है। मन्नारा बता चुकी हैं कि उन्होंने अपने पिता से ही कड़ी मेहनत करना, ईमानदारी से चलना और सिद्धांतों पर बने रहना सीखा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आपकी याद आती है बहुत…’ हिना खान का फादर्स डे पर छलका दर्द, पापा की गोद में आईं नजर

क्या करते थे मन्नारा के पिता?

मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा दिल्ली हाईकोर्ट के बड़े वकीलों में से एक थे। वकालत को लेकर उनका बड़ा नाम था। इसके अलावा रमन राय हांडा समाजसेवी भी थे। वह समाज के हित के लिए किए जाने वाले कार्यों में हमेशा एक्टिव रहते थे। वकालत के अलावा मन्नारा के पिता को राजनीति में काफी रुचि थी। देश के गंभीर मुद्दों पर वह हमेशा मुखर होकर अपनी राय रखते थे। ये बात अलग है कि उन्होंने कभी राजनीति में एंट्री नहीं की।

पिता के निधन पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

मन्नारा चोपड़ा ने फादर्स डे के एक दिन बाद ही अपने पिता को खो दिया है। उनके निधन पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख और दर्द के साथ हम अपने प्यारे पिता के दुखद निधन की जानकारी दे रहे हैं। वह 16 जून, 2025 को हमें छोड़कर चले गए हैं। वह हमारे परिवार की ताकत थे।’

First published on: Jun 17, 2025 07:18 AM

संबंधित खबरें