---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो हीरोइन मटेरियल नहीं…’, Pooja Bhatt के शॉकिंग स्टेटमेंट पर Manisha Rani ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘खुद पर…’

Manisha Rani vs Pooja Bhatt: एक बार फिर से Pooja Bhatt और Manisha Rani के बीच मामला चर्चा में आया है. इस बार मनीषा पूजा की पुरानी स्टेटमेंट पर खुलकर जवाब देती रही हैं. कुछ समय पहले पूजा भट्ट ने उन्हें हीरोइन मटेरियल ना होने का बोल्ड स्टेटमेंट दिया था.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 28, 2026 13:41
Manisha Rani vs Pooja Bhatt
Manisha Rani vs Pooja Bhatt (Credit- Printerest)

Manisha Rani Latest Interview: फिर से Pooja Bhatt को Manisha Rani को लेकर दिया गया पुराना बोल्ड स्टेटमेंट सुर्खियों में छाया हुआ है. एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने मनीषा के लिए कहा था कि वे उन्हें हीरोइन मटेरियल नहीं लगती हैं. यहां तक की उनका फ्लर्ट करना भी पूजा को नकली लगता है. इस पर मनीषा रानी का जवाब सामने आया है.

यह भी पढ़ें: वो डायरेक्टर जिसने कॉमेडी से ऑडियंस के दिलों में बनाया घर, अब बेटी ‘सुपरहीरोइन’ बन जीत रही दिल; पहचाना कौन?

---विज्ञापन---

मनीषा रानी ने क्या कहा?

Filmygyan को दिए गए इंटरव्यू के दौरान मनीषा रानी ने पूजा भट्ट के पुरानी टिप्पणी पर जवाब दिया है. हीरोइन मटेरियल ना लगने पर मनीषा कहती हैं कि “उस समय उन्होंने मुझे एक्टिंग करते हुए नहीं देखा था. उस समय उनका स्टेटमेंट इटेन्शनल नहीं था. मुझे लगता है कि अब वो जब मुझे देख रही होंगी, तो उनको लगेगा कि अगर कोई इंसान अपने ऊपर काम करता है और कुछ सीखने की कोशिश करता है, तो वो बन सकता है, जिसके लिए वो लायक भी नहीं होता.”

यह भी पढ़ें: Arijit Singh ने किस गाने से बॉलीवुड में की एंट्री? आते ही बन गए थे आशिकों के फेवरेट; फिर जमाई धाक

---विज्ञापन---

मनीषा आगे कहती हैं कि “शायद, उस समय मैं उतनी लायक नहीं होती हैं, जो उनको लगा हो कि मैं हीरोइन बन पाऊंगी या फिर ये कुछ अच्छा काम आगे कर पाएगी. तो ठीक है. इट्स ओके.” पूजा भट्ट के बयान पर मनीषा ने बड़ा न्यूट्रल जवाब दिया और नॉर्मल रहीं.

Bigg Boss OTT Season 2 में थे दोनों साथ

मनीषा रानी और पूजा भट्ट इससे पहले Bigg Boss OTT Season 2 में एकसाथ कंटेस्टेंट थे. इसी बीच पूजा भट्ट ने मनीषा को लेकर ऐसा बोल्ड स्टेटमेंट दिया था. उस समय शो के दौरान हुए मनमुटाव का असर पूजा भट्ट पर साफ देगा जा सकता था. लेकिन अब मनीषा ने उस पुराने स्टेटमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मनीषा रानी का करियर

मनीषा रानी Bigg Boss OTT Season 2 में टॉप 3 तक पहुंची थी. हालांकि, उस सीजन को एल्विश यादव ने जीत लिया था. पूरे सीजन को 24 घंटे लाइव स्ट्रीम किया गया था. फिलहाल मनीषा बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने कई लोगों के साथ काम किया है.

यह भी पढ़ें: बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ नहीं है अरिजीत सिंह का आखिरी सॉन्ग? सिंगर ने खुद दिया हिंट

First published on: Jan 28, 2026 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.