---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Malaika Arora ने खुद ही उड़ाया अपने एक्टिंग करियर का मजाक, यहां देखें

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो से पहले उन्होंने इसका एक मजेदार क्लिप साझा किया है, जिसमें वो अपने ही एक्टिंग करियर पर कटाक्ष करती देखी जा सकती हैं। वीडियो के जरिए […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Dec 1, 2022 12:42
Malaika Arora
Malaika Arora ने खुद ही उड़ाया अपने एक्टिंग करियर का मजाक, यहां देखें

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो से पहले उन्होंने इसका एक मजेदार क्लिप साझा किया है, जिसमें वो अपने ही एक्टिंग करियर पर कटाक्ष करती देखी जा सकती हैं।

वीडियो के जरिए वो अपने करियर और जीवन की समस्याओं के बारे में गलत धारणाओं को दूर करती हैं। साथ ही उन्होंने साझा किया कि वह हर किसी को बात करने के लिए कुछ नया टॉपिक देना चाहती हैं। प्रोमो वीडियो सामने आते ही नेटिजेंस ने इसपर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

क्लिप में उन्होंने सिल्वर ग्लिटर वाली स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई है और बालों को खुला रखा है। बैकग्राउंड में, एक वॉयसओवर सुनाई दे रही है जिसमें उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के रूप में पेश किया जाता है। ये सुनकर हैरान मलाइका कहती हैं, ‘रुको, रुको, रुको। टॉप फीमेल एक्ट्रेस? हाउसफुल 2 देखी है ना? कुछ और बोल दो!” वॉयसओवर में आगे सुनाई देता, “भारत की प्रिय हस्ती मलाइका के जीवन के रोलर कोस्टर की सवारी पर जाने के लिए इस रियलिटी शो को मिस नहीं कर सकते।” मलाइका ने बीच में टोका और कहा, “एक सेकंड रुको। प्रिय हस्ती? मुझे सिर्फ चलने के लिए ट्रोल किया जाता है। कुछ और कहो।”

और पढ़िएThe Kashmir Files Controversy: लैपिड की विवादित टिप्पणी पर इजरायली राजदूत ने मांगी माफी, अनुपम खेर ने बताया शर्मनाक

---विज्ञापन---

प्रोमो-

और पढ़िएMalaika Arora ने खुद ही उड़ाया अपने एक्टिंग करियर का मजाक, यहां देखें

वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, नेटिजेंस भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रोमो वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मलाइका के एक फैन ने लिखा, “अरे यार। जिस तरह से आपने इसे ट्रोल्स को लौटाया है, इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। लव लव टीज़र पहले से ही पसंद है। दूसरे ने कमेंट किया, “अब समय आ गया है मलाइका को देखने के लिए 1 साल की हॉटस्टार मेंबरशिप ली जाए।” एक अन्य ने लिखा, “बेस्ट ऑफ लक डियर मैम।” कई फैंस ने उनके वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी ड्रॉप किए।

‘मूविंग इन विद मलाइका’ 5 दिसंबर को रिलीज होगी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस शो के जरिए मलाइका अरोड़ा अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 29, 2022 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें