---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कंगना पर फेंकी चप्पल, अपनी बेटी के साथ किया लिप लॉक; पहचानें ये विवादित डायरेक्टर कौन?

Bollywood Popular Director: कंगना रनौत पर एक बार एक डायरेक्टर ने चप्पल फेंककर मारी थी. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस की बहन ने किया था. इसके अलावा इस डायरेक्टर ने अपनी बेटी को किस करके सनसनी मचा दी थी. ये डायरेक्टर कौन हैं? चलिए जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 19, 2025 19:49
Mahesh Bhatt, Pooja Bhatt, Kangana Ranaut
इस डायरेक्टर ने अपनी ही बेटी को किया था किस. (Photo Credit- Instagram)

Bollywood Popular Director: बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर हैं, जिनका नाम शुरू से ही विवादों में रहा है. इस डायरेक्टर को बॉलीवुड में करीब 51 साल हो चुके हैं और इन 51 सालों में वो हजार बार गलत कारणों से सुर्खियों में आए होंगे. उनका शुरू से ही कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है. पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ इस शख्स ने हर जगह ट्रोलिंग और आरोपों का सामना किया है. ये कंट्रोवर्शियल डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट के पापा यानी महेश भट्ट हैं. महेश भट्ट का नाम आते ही लोगों को उनकी कुछ तस्वीरें और बयान याद आने लगते हैं, जिन्हें उतना ही तूल मिला, जितना उनकी फिल्मों को मिलता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 3 बड़े फ्लिपर कौन? 1 झटके में मारते हैं पलटी

---विज्ञापन---

महेश भट्ट ने बेटी साथ किया था लिप लॉक

यहां बात हो रही है महेश भट्ट और उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट की वायरल तस्वीरों की. पूजा के जवानी के दिनों में इन बाप-बेटी ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इस फोटो में महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा को लिप किस करते हुए दिखाई दिए थे. इस फोटो ने विवाद खड़ा कर दिया था. इससे पहले बाप-बेटी का ऐसा रिश्ता न तो किसी ने देखा था और न ही सोचा था. इस पैशनेट किस को देखकर पूरी दुनिया ने इन दोनों के रिश्ते पर थू-थू की थी. किसी के लिए इस बात को हजम कर पाना मुश्किल था कि महेश भट्ट ने अपनी बेटी के ही साथ लिप लॉक किया है. उस बात को सालों बीत गए हैं और आज भी ये कंट्रोवर्सी लोग भूल नहीं पाए हैं.

यह भी पढ़ें: 46 साल के मशहूर एक्टर की मौत से बीवी का बुरा हाल, बेसुध होकर पार्थिव शरीर को निहारते दिखीं स्टार की पत्नी

बेटी से शादी करने की जताई थी ख्वाहिश

इसके अलावा महेश भट्ट ने एक और विवादित बयान दिया था कि पूजा भट्ट अगर उनकी बेटी नहीं होतीं, तो वो उनसे शादी कर लेते. इस बयान को सुनकर हर कोई दंग रह गया. इसके बाद पूजा और महेश के रिश्तों को गलत नजरों से देखा जाने लगा. इन दोनों को लेकर बॉलीवुड गलियारों में तरह-तरह की अफवाहें फैल गईं. कुछ लोग तो ये भी दावा करने लगे कि पूजा की सौतेली बहन आलिया भट्ट उनकी अपनी बेटी है. आलिया भट्ट को महेश भट्ट और सोनी राजदान नहीं, बल्कि महेश और पूजा की बेटी बताया जाने लगा.

कंगना पर फेंकी चप्पल

इसके अलावा महेश भट्ट पर एक बार कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. रंगोली चंदेल ने X पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि जब कंगना फिल्म लम्हे का प्रिव्यू देखने थिएटर में गई थीं, तो महेश भट्ट ने उन पर चप्पल फेंककर मारी थी. महेश भट्ट ने कंगना को खुद उनकी फिल्म तक देखने नहीं दी और वो बेचारी इन सबके बाद रात भी रोती रहीं. उस दौरान कंगना की उम्र महज 19 साल थी.

First published on: Sep 19, 2025 07:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.