Mahavatar Narsimha BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कई सारी फिल्में आपस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वैसे तो अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ अपने आगे किसी को टिकने नहीं दे रही है। लेकिन एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इस वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करते हुए अन्य फिल्मों को धोबी पछाड़ दे दी है। शनिवार को कमाई के मामले में यह फिल्म सबसे आगे निकल गई है। इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने सामने मौजूद सैयारा, धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 को कमाई से पीछे छोड़ दिया है। आइए देखें लेटेस्ट कलेक्शन…
‘महावतार नरसिम्हा’ का लेटेस्ट कलेक्शन
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से फिल्म को लोगों के शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। इस IMDb पर 9.6 की रेटिंग हासिल करने वाली इंडिया की पहली हाईएस्ट रेटेड फिल्म है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद टोटल कमाई 74.47 करोड़ रुपये हो गई है।
सैयारा का 16वें दिन कैसा हाल?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो ‘महावतार नरसिम्हा’ से काफी कम है। सैयारा का टोटल कलेक्शन 295.25 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 ने इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, अजय देवगन अपनी ही मूवी Raid 2 से कितने पीछे?
अन्य फिल्में भी रह गईं पीछे
‘महावतार नरसिम्हा’ ने शनिवार की कमाई में धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 3.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। धड़क 2 की टोटल कमाई 8.77 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि सन ऑफ सरदार 2 की टोटल कमाई 18.74 करोड़ रुपये है।