Netflix New Movies: नेटफ्लिक्स पर अभी कुछ ही दिन के अंदर कई सारी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं। इन सभी को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है। हर फिल्म एक से बढ़कर एक है। ऐसे में आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए और वक्त निकालकर तुरंत ही इन फिल्मों को देख लेना चाहिए। एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा और हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म तक इस लिस्ट में शामिल हैं।
https://youtu.be/vB7OiVfmEDM?feature=shared
Mr And Mrs Mahi
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की इस रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '
मिस्टर एंड मिसेज माही' को काफी पसंद किया जा रहा है। ये 2 ऐसे लोगों की कहानी है जिनका पैशन क्रिकेट है लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से दोनों अपना करियर किसी और चीज में बनाते हैं। दोनों का नाम भी एक है और शौक भी। ऐसे में शादी के बाद दोनों एक-दूसरे की ताकत बनते हैं और हर वो काम कर डालते हैं जो लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते। प्यार और इनका पैशन इनकी हिम्मत बनता है।
https://youtu.be/aFPRKT7ILtk?feature=shared
Maharaj
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। ये हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है और इसमें पुरानी परम्पराओं के नाम पर चल रही प्रथाओं के मुद्दों को उठाया गया है। इस फिल्म की बदौलत लोगों को ये समझाने की कोशिश की गई है कि भगवान कण-कण में हैं, अगर आप मंदिर नहीं जा सकते तो भगवान तो आपके पास आ सकते हैं। साथ ही कई बार मंदिर के सेवादार खुद को मालिक समझ बैठते हैं। गुरु चरण सेवा के नाम पर जिस तरह औरतों का शोषण करते हैं इस फिल्म में उसके खिलाफ आवाज उठाई गई है।
https://youtu.be/n3ttNeXKPHg?feature=shared
Maharaja
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ये एक थ्रिलर फिल्म है जो काफी डार्क है। एक बाप अपनी बेटी के शोषण का बदला लेता है और उसके गुनहगारों को सजा देता है। कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और आपको इसे जरूर देखना चाहिए।
https://youtu.be/rfXW2Sk67WE?feature=shared
Savi
दिव्या खोसला कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सावी' को थिएटर में काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों और क्रिटिक्स से वाहवाही मिली है बल्कि सेलेब्स ने भी 'सावी' की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, ओटीटी पर भी सावी का दबदबा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: 7 स्टारकिड्स की लव लाइफ में आई बहार, खूब हो रहे इनके इश्क के चर्चे
https://youtu.be/7Zt2hvMKBBk?feature=shared
Srikanth
Srikanth Bolla की बायोपिक 'श्रीकांत' काफी इंटरस्टिंग है। एक दृष्टिहीन जो पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना देता है और उसकी कामयाबी के आगे उसकी कमजोरी भी छोटी पड़ जाती है। वो हर एक बड़ा सपना देखता है और उसे मुमकिन भी कर दिखाता है। श्रीकांत अपने साथ-साथ उन लोगों की आंखें बनता है जो दुनिया के सामने बेबस हैं।
Netflix New Movies: नेटफ्लिक्स पर अभी कुछ ही दिन के अंदर कई सारी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं। इन सभी को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है। हर फिल्म एक से बढ़कर एक है। ऐसे में आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए और वक्त निकालकर तुरंत ही इन फिल्मों को देख लेना चाहिए। एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा और हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म तक इस लिस्ट में शामिल हैं।
Mr And Mrs Mahi
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की इस रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही‘ को काफी पसंद किया जा रहा है। ये 2 ऐसे लोगों की कहानी है जिनका पैशन क्रिकेट है लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से दोनों अपना करियर किसी और चीज में बनाते हैं। दोनों का नाम भी एक है और शौक भी। ऐसे में शादी के बाद दोनों एक-दूसरे की ताकत बनते हैं और हर वो काम कर डालते हैं जो लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते। प्यार और इनका पैशन इनकी हिम्मत बनता है।
Maharaj
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। ये हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है और इसमें पुरानी परम्पराओं के नाम पर चल रही प्रथाओं के मुद्दों को उठाया गया है। इस फिल्म की बदौलत लोगों को ये समझाने की कोशिश की गई है कि भगवान कण-कण में हैं, अगर आप मंदिर नहीं जा सकते तो भगवान तो आपके पास आ सकते हैं। साथ ही कई बार मंदिर के सेवादार खुद को मालिक समझ बैठते हैं। गुरु चरण सेवा के नाम पर जिस तरह औरतों का शोषण करते हैं इस फिल्म में उसके खिलाफ आवाज उठाई गई है।
Maharaja
विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ये एक थ्रिलर फिल्म है जो काफी डार्क है। एक बाप अपनी बेटी के शोषण का बदला लेता है और उसके गुनहगारों को सजा देता है। कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और आपको इसे जरूर देखना चाहिए।
Savi
दिव्या खोसला कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सावी’ को थिएटर में काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों और क्रिटिक्स से वाहवाही मिली है बल्कि सेलेब्स ने भी ‘सावी’ की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, ओटीटी पर भी सावी का दबदबा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: 7 स्टारकिड्स की लव लाइफ में आई बहार, खूब हो रहे इनके इश्क के चर्चे
Srikanth
Srikanth Bolla की बायोपिक ‘श्रीकांत’ काफी इंटरस्टिंग है। एक दृष्टिहीन जो पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना देता है और उसकी कामयाबी के आगे उसकी कमजोरी भी छोटी पड़ जाती है। वो हर एक बड़ा सपना देखता है और उसे मुमकिन भी कर दिखाता है। श्रीकांत अपने साथ-साथ उन लोगों की आंखें बनता है जो दुनिया के सामने बेबस हैं।