TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

काजू वाला च‍िकन एक्‍टर की जान का बना दुश्‍मन! आसमान में ही अटकी सांसें, मरते-मरते बचा अभ‍िनेता

Jack Fowler Hospitalized: 'लव आइलैंड' फेम एक्टर जैक फाउलर को अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। एक्टर ने दुबई एयरलाइन की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी लापरवाही की वजह से मेरी तबियत बिगड़ी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 18, 2024 14:14
Share :
Jack Fowler Hospitalized.

Jack Fowler Hospitalized: टीवी शो ‘लव आइलैंड’ के एक्टर जैक फाउलर को लेकर बड़ी खबर आई है। एक्टर को अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जिससे उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। वहीं भर्ती होने के बाद एक्टर ने दुबई एयरलाइन की जमकर आलोचना की है। दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ जब जैक दुबई की एक फ्लाइट में थे। ट्रैवलिंग के दौरान ही एक्टर भयंकर एलर्जी के शिकार बन गए। उनकी हालत बिगड़ते देख लोग घबरा गए जिसके बाद मौके पर ही क्रू मेंबर ने जैक फाउलर को अस्पताल में भर्ती कराया। अब वो पहले से ठीक हैं, लेकिन उन्होंने एयरलाइन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

क्या है पूरा मामला?

एक्टर जैक फाउलर ने अपने बयान में बताया है कि आखिर फ्लाइट में उनके साथ क्या हुआ था। एक्टर ने अस्पताल से तस्वीरें शेयर करते हुए अपने बयान में कहा, ‘मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मुझे इस तरह की तस्वीर पोस्ट करनी पड़ रही हैं। मैं फिर भी कर रहा हूं क्योंकि लोगों का अवेयर होना जरूरी है कि एक फूड आपकी बॉडी पर कितना गंभीर प्रभाव डाल सकता है। फूड एलर्जी काफी गंभीर हो सकती है।’

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 के Trailer की डेट कन्फर्म, कहानी और स्टारकास्ट पर नया अपडेट

चेतावनी के बावजूद परोसी डिश

एक्टर ने आगे बताया कि ‘मुझे हाल ही में एमिरेट्स एयरलाइन से ट्रैवल करना पड़ा। मैंने फ्लाइट अटेंडेंट को साफ बोला था कि मुझे नट्स से एलर्जी है। मैंने कई बार ये बात दोहराई भी लेकिन बावजूद इसके मुझे फूड में चिकन काजू करी परोसी गई। इस डिश को खाते ही मेरे गले में दिक्कत हो गई। मेरा गला बंद हो चुका था जिससे मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी।’ जैक ने बताया कि ‘मुझे 5 टैंक ऑक्सीजन दी गई और एड्रेनालाईन पेन (एपि पेन) भी लेना पड़ा। एयरलाइन की ऐसी लापरवाही मेरी जान ले सकती थी।

एयरलाइन पर लगाए गंभीर आरोप

जैक फाउलर ने एमिरेट्स एयरलाइन की आलोचना करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए। एक्टर ने कहा, ‘मुझे एयरलाइन में मेन्यू तक नहीं दिया गया। मैं खाने के लिए कोई डिश नहीं चुन सका। उल्टा मुझसे डायरेक्ट पूछा गया कि क्या मैं चिकन या मछली खाना चाहता हूं? इस पर मैंने चिकन चुना। हालांकि मैंने एयरहोस्टेज को बोला था कि मुझे बिना नट्स वाली चिकन करी दी जाए।’ एयरहोस्टेस का कहना था कि करी में नट्स नहीं हैं, लेकिन मेन्यू देखने पर पता चला कि उसमें ‘क्रीमी कैश्यू नट चिकन करी’ शामिल थी।

लोगों को करना चाहता हूं जागरूक

एक्टर ने कहा कि ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसा प्लेटफॉर्म मिला है, जहां मैं अपनी बात रख सकता हूं। इस लापरवाही के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर सकता हूं।’ जैक फाउलर ने कहा कि ‘मेरे मना करने के बावजूद भी मुझे वही डिश परोसी गई ये बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा की गई आलोचना के बाद एयरलाइन्स और केबिन क्रू इस पर ध्यान देंगे।’

First published on: Jun 18, 2024 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version